दांडी मार्च के समापन दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जिला और ब्लाॅक मुख्यालय से जुड़े प्रतिभागी

दांडी मार्च के समापन दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जिला और ब्लाॅक मुख्यालय से जुड़े प्रतिभागी

बीकानेर@जागरूक जनता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दांडी मार्च के समापन दिवस पर मंगलवार को प्रदेशस्तरीय सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। ‘दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय’ पर आयोजित इस सम्मेलन में बीकानेर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, साक्षरता एव सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, दीप चंद सांखला, खादी मंदिर के इंदु भूषण गोईल, ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान के भगवती प्रसाद पारीक, गांधी ग्रामोद्योग विकास समिति हजारीमल देवड़ा आदि ने भागीदारी निभाई।
अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दाण्डी मार्च दिवस के अवसर पर 12 मार्च से अमृत महोत्सव की शुरूआत हुई है। इसके तहत 23 मार्च को सुखदेव, भगतसिंह, और राजगुरू की शहादत दिवस पर अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में मंगलवार को दांडी मार्च के समापन के अवसर पर यह सम्मेलन आयोजित कर दांडी मार्च की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं तथा स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान से नवपीढ़ी को परिचित करवाने लिए 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक 75 कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में जिले के नोखा, छतरगढ़, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, बज्जू, कोलायत, पूगल सहित सभी ब्लाॅक से भी गांधीवादी चिंतक और विचारक भी जुड़े। वहीं जयपुर से कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव सहित देशभर के गांधीवादी विचारकों, चिंतकों ने भागीदारी निभाई।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...