Rajasthan assembly election 2023: पीएम मोदी जयपुर के सांगानेरी गेट से करेंगे रोड शो की शुरुआत, करीब चार किलोमीटर का होगा रोड शो, पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने शुरू
जयपुर. राजस्थान में सत्ता का संग्राम अब परवान पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी मंगलवार को सांगानेरी गेट से करीब चार किलोमीटर का रोड शो करने वाले हैं। यहां पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए हैं। मोदी के आने से पहले शहर में हर तरफ भगवा झंडे नजर आ रहे हैं। आसमान में गुब्बारे भी भगवा लगाए गए हैं। मोदी यहां रोड शो के बहुसंख्यक मतदाताओं पर फोकस करेंगे। इस दौरान मोदी का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा।
पहले पूजा-अर्चना फिर रोड शो
मोदी शाम करीब छह बजे सांगानेरी गेट पहुंचेंगे। पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और फिर रथ पर सवार होकर रोड शो शुरू करेंगे। मोदी सांगानेरी गेट पर हनुमान मंदिर से बापू-नेहरू बाजार, किशनपोल, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पर ही रोड शो खत्म करेंगे।
चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को शांतिपूर्वक करवाना जयपुर पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है। प्रधानमंत्री के साथ आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, अर्द्धसैनिक बल, इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांच, पुलिस कमांडो व जवान जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। रोड शो मार्ग पर ऊंचे भवनों से बंदूकधारी कमांडो संदिग्धों पर नजर रखें हैं। पुलिस ने वाहन चैकिंग भी सख्त कर दी है।