विप्र महासभा की ओर से लंबे समय से राजस्थान में विप्र कल्याण बोर्ड बनाने की मांग बार-बार उठाई जा रही है। वहीं सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर बोर्ड के गठन का वादा किया था, लेकिन उस वादे को अभी तक भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।
जयपुर। विप्र महासभा की ओर से लंबे समय से राजस्थान में विप्र कल्याण बोर्ड बनाने की मांग बार-बार उठाई जा रही है। वहीं सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर बोर्ड के गठन का वादा किया था, लेकिन उस वादे को अभी तक भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।
इस संबंध में विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश मे उठाई विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है।
पाराशर ने कहा कि बोर्ड के गठन से धर्म, कर्म, संस्कृति, कर्मकाण्ड, यक्ष-हवन एवं अन्य हिन्दू धर्म के क्रियाकलापों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने जनघोषणा पत्र में ब्राह्मण समुदाय से विप्र कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया था, जिसे सरकार अब पूरा करे।