पांचू पुलिस ने महिला सुरक्षा के मामले में दिखाई सवेंदनशीलता,मात्र सात दिनों में ही आरोपियों को किया कोर्ट में पेश
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की पांचू पुलिस ने महिला सुरक्षा के मामले में सवेंदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की है जिसमे महिला की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पांचू थानाधिकारी सीआई विकास बिश्नोई की टीम ने दबोच लिया है । सीआई बिश्नोई ने बताया कि विगत 19 मार्च को पीड़िता के रिश्तेदार ने थाने में परिवाद दिया था कि उसके ताऊ की पुत्री के फोटो के साथ आरोपी पाबूराम पुत्र गोपालराम, तेजाराम पुत्र परताराम, तेजाराम पुत्र बीरमाराम निवासी पिथरासर ने छेड़खानी करके अपनी फोटो को एडिट कर पीड़िता के मंगेतर के फोन पर भेजी । परिवादी ने आरोपियों के ऊपर छेड़खानी के भी आरोप लगाए । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से पड़ताल की तो वंही मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी चन्द्रा द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । इस दौरान सीआई बिश्नोई ने प्रकरण में सवेंदनशीलता दिखाई और अपनी टीम के साथ पूरी ताकत आरोपियों को दबोचने में लगा दी, और कड़ी मशक्कत के बाद खाकी के मुखबिरों से मिली सूचना पर शुक्रवार को आरोपियों की लोकेशन पर धावा बोल दिया जिसमे आरोपी धरे गए । पुलिस टीम ने आरोपी पाबूराम नायक पुत्र गोपालराम उम्र 22 वर्ष व तेजाराम नायक पुत्र परताराम उम्र 21 वर्ष निवासी पिथरासर को गिरफ्तार किया है । तथा एक नाबालिग को निरुद्घ किया गया है । सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उन्हें पुलिस कस्टडी में सौंप दिया गया ।
।
।