![](https://jagrukjanta.net/wp-content/uploads/2025/02/image-20.png)
चाकसू @ जागरूक जनता. चाकसू कस्बे में 15 फरवरी शनिवार को पशु कल्याण जागरूकता माह के रूप में एसएमएफजी (एनजीओ) ग्राम विकास शक्ति चाकसू एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत करेडा खुर्द के गांव कल्याणपुरा में किया गया। इस अवसर पर एनजीओ के सीओ मैनेजिंग डायरेक्टर मि. शान्तनु कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय चाकसू के उपनिदेशक, डॉ आर.सी.बैरवा ने बताया कि शिविर में 30 पशुओं की चिकित्सा, 5 पशुओं का हनिम गर्भाधान, 3 पशुओं की शल्य चिकित्सा, 20 पशुओं का बाझपन निवारण, 320 भेड़ बकरियों के फडकिया रोग का टीकाकरण व दवा छिड़काव, 165 पशुओं को कृमि नाशक दवा का वितरण निःशुल्क कर, 62 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर में डॉ संजय कुमार मीणा, दयाशंकर प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी, मानदाता वर्मा, पशुधन निरिक्षक ने अपनी सेवायें दी।