जन्मजात टेड़े पैरों की विकृति “ क्लबफुट “ को बिना ऑपरेशन सही करने की तकनीक “पॉन्सटी “ की वर्कशॉप का आयोजन

जयपुर . एस एम एस चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ आचार्य डॉ आर पी आसट ने बताया कि एस एम एस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग एवं स्वयं सेवी संस्था “क्योर इंडिया “ के संयुक्त तत्वावधान में जन्मजात टेडे पावों की विकृति को बिना ऑपरेशन के ही पॉन्सटी टेक्नीक से प्लास्टर लगा कर उपचार की विधि पर कार्यशाला जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई ।
गर्भावस्था में शिशु की असामान्य स्थिति के कारण , सेरिब्रल पाल्सी, पोलियो के कारण जब बच्चों के पैर टेडे हो जाते हैं तो उन्हें पॉन्सटी तकनीक से प्लास्टर लगा कर बिना चीरा फाड़ी के ठीक किया जा सकता है ।

एस एम एस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग में टेडे पाँव या क्लब फुट के रोगी सम्पूर्ण राष्ट्र में सर्वाधिक संख्या में आते हैं । नेशनल हेल्थ मिशन एवं क्योर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्लब फुट फ्री राजस्थान के अंतर्गत जयपुर में क्लब फुट रोगियो की पंजीकृत संख्या 4060 है जो पूरे भारत में पंजीकृत 18000 में से सर्वाधिक है ।

इस प्रशिक्षण कार्य शाला में यह प्रशिक्षण क्योर इंडिया के मेडिकल डायरेक्टर डॉ मैथ्यू वर्गीस, डॉ संतोष , डॉ कुमार शशिकांत एवं विभागाध्यक्ष डॉ आर पी आसट ने ऑर्थोपेडिक्स में पी जी कर रहे विद्यार्थियों को दिया ।
कार्य शाला में भाग लेने वाले अन्य चिकित्सकों में वरिष्ठ आचार्य डॉ पंकज जैन, वरिष्ठ आचार्य डॉ अनुराग धाकड़, वरिष्ठ आचार्य डॉ देवकांत मीणा प्रमुख हैं । क्योर इंडिया की टेक्निकल सपोर्ट टीम में अल्फ्रेड जैकब , रंजना ,पिंकी , कोमल एवं प्रियंका के नाम मुख्य हैं ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुरसिंहपुरा में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

हरियालो राजस्थान के उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर...