राजस्थान राज्य कृषि विपणन विभाग व विपणन बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन


जयपुर। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि विपणन विभाग और विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी खण्डीय अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी मण्डियों का समय-समय पर निरीक्षण करें और वहां की कार्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करवायें और मण्डी में आने वाले किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करे, जिससे मण्डियों में ज्यादा से ज्यादा कृषि जिन्सों की आवक आये।
श्री गालरिया ने कहा कि अधिक से अधिक कृषकों एवं व्यापारियों को ई-नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्ररित करें जिससे कृषकों को मण्डी प्रांगण में अपना माल बेचने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण पर प्रमुख शासन सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तीव्र गति से किया जा रहा है।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार परियोजना (म.छ।ड), राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना, किसान कलेवा योजना, कृषक उत्पादन संगठन एवं विपणन बोर्ड की अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तार से प्रगति की समीक्षा कर त्वरित गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कृषि ऊपज मण्डी समितियों में सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था, मण्डी प्रांगण में भू-जल संरक्षण की दृष्टि से वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्माण, वृक्षारोपण और मण्डी प्रांगण में एकल विद्युत कनेक्शन के स्थान पर पृथक-पृथक विद्युत कनेक्शन जारी करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये। बैठक में निदेशक, कृषि विपणन विभाग और प्रशासक, विपणन बोर्ड श्री जयसिंह,  मुख्यालय से विपणन विभाग और बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे एवं वी.सी. द्वारा खण्डीय अधिकारी समस्त कृषि उपज मण्डी सचिव और कृषि विपणन बोर्ड के अभियंताओं ने भाग लिया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान जख्मी, 1 शहीद, एक आतंकी भी मारा गया

Sat Jul 27 , 2024
Jammu Kashmir Kupwara Encounter: सेना के जवानों ने LoC पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले को नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ अभी जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान […]

You May Like

Breaking News