पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर आरक्षित रखने के आदेश जारी
बीकानेर@जागरूक जनता। मानसून के मद्देनजर जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि की सम्भावित स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिला कलक्टर नमित मेहता ने पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों को स्टॉक आरक्षित रखने का आदेश जारी किया है।
आदेशानुसार प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 2 हजार लीटर डीजल व 1 हजार लीटर पेट्रोल तथा प्रत्येक गैस एजेंसी को अपने अधिकृत गोदाम में 25 घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का स्टॉक 30 सितंबर तक आरक्षित रखना होगा।
allergic reaction to augmentin The process of arranging for a second medical consultation is very simple all you need to do is speak with your doctor