विपक्ष की गालियों का मुझपर अब असर नहीं, अब मैं ‘गाली प्रूफ’ हो गया हू : PM मोदी

Gaali-Proof: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष चुनाव में हार से इतना हताश हो गया है कि गाली देना उसका स्वभाव बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘बुलेट प्रूफ’ की तरह अब मैं भी ‘गाली प्रूफ’ हो गया हूं।

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू दिया है। पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष चुनाव में हार से इतना हताश हो गया है कि गाली देना उसका स्वभाव बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘बुलेट प्रूफ’ की तरह अब मैं भी ‘गाली प्रूफ’ हो गया हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एकतरफा चुनाव है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

24 सालों के गाली-गलौज के बाद ‘गाली-प्रूफ’ हो गया हूं
चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमलों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, जहां तक ​​मोदी का सवाल है, पिछले 24 सालों से लगातार गाली खाने के बाद मैं ‘गाली प्रूफ’ हो गया हूं। मुझे ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा? संसद में हमारी पार्टी के सदस्य ने हिसाब लगाया और 101 गालियां गिनाईं, इसलिए चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गाली देने का अधिकार सिर्फ उन्हें है और वे इतने हताश हो गए हैं कि अब गाली देना उनका स्वभाव बन गया है।

‘मौत का सौदागर’ किसने कहा था
साक्षात्कार में पीएम मोदी ने याद किया कि उन्हें ‘मौत का सौदागर’ कहा गया था। यह शब्द पहली बार 2007 के गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस्तेमाल किया था।

कूड़े-कचरे को खाद में बदल दूंगा
विपक्ष का आरोप है कि ईडी, सीबीआई और अन्य संघीय एजेंसियों का इस्तेमाल भाजपा प्रतिद्वंद्वियों को दबाने के लिए कर रही है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, जो व्यक्ति यह कचरा फेंक रहा है, उससे पूछिए कि आप जो कह रहे हैं उसका क्या सबूत है? मैं इस कचरे को खाद में बदल दूंगा और इससे देश के लिए कुछ अच्छी चीजें बनाऊंगा।

10 साल में ईडी ने पकड़े 2200 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मनमोहन सिंह 10 साल तक सत्ता में थे, तब 34 लाख रुपए जब्त किए गए थे। पिछले 10 सालों में ईडी ने 2,200 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिसने 2,200 करोड़ रुपए देश में वापस लाए हैं, उसका सम्मान किया जाना चाहिए न कि गाली दी जानी चाहिए।

करप्शन पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की
उन्होंने कहा कि जिसका पैसा गया है, वह गाली दे रहा है। इसका मतलब यह है कि जो भी पैसे चुराने में शामिल है, वह पकड़े जाने के बाद थोड़ा चिल्लाएगा। आज एक सरपंच को चेकबुक पर हस्ताक्षर करने का अधिकार है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को नहीं है। मोदी सरकार ने अपने अधिकारियों से कहा है कि मेरी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...