बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक बोलेरो केम्पर जब्त की है । पकड़े गए चारों आरोपियों में एक तस्कर भी शामिल है ।
जिसमे पहली कार्रवाई श्रीकोलायत थाना पुलिस ने की है । एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण के निर्देशन में कोलायत सीओ नरेंद्रकुमार पुनिया के सुपरविजन में कोलायत थानाधिकारी सुषमा उपनिरीक्षक मय जाब्ते ने नाकाबंदी के दौरान सांखला फांटे के पास संदिग्ध हालत में एक युवक को देखा, जिसके पीठ पर लदे थैले में कुछ संदिग्ध वस्तु होने के शक में उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ ।
इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसपाल सिंह पुत्र स्व. सादा सिंह मजबी सिख उम्र 33 साल निवासी करीवाला, सिरसा हरियाणा का रहने वाला बताया। थानाधिकारी सुषमा ने बताया आरोपी जसपाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामले की अग्रिम अनुसंधान बलवंत राय थानाधिकारी बज्जू के द्वारा की जा रही है ।
दूसरी कार्यवाही नापासर थाना पुलिस ने की है जंहा एसपी के निर्देशन में सीओ सदर पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीश पाण्डर मय जाब्ते ने बीकानेर रोड नापासर गौचर भूमि के पास नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो केम्पर गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें से करीब 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर गाड़ी में सवार दो आरोपियों को दबोच कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल जाट उम्र 34 वर्ष निवासी एनएच -11 के पास गुसांईसर व मांगीलाल पुत्र बनवारीलाल जाति बिश्नोई उम्र 38 वर्ष निवासी 931 आरडी मोडायत निवासी बताया । वंही आरोपियों द्वारा काम मे ली गई बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज जांच गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह पु.नि. को सौंपी गई । लक्ष्मण सिंह ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों से इस जब्त मादक पदार्थ के बारे में कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने मुख्य तस्कर का नाम उगल दिया जिस पर तुरंत पुलिस टीम ने अवैध डोडा – पोस्त सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी अनिल बिश्नोई पुत्र रामनिवास बिश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी गली न. 09 रामपुरा बस्ती, लालगढ को दबोच कर पूछताछ की गई । जिसके बाद आरोपी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है, बीकानेर में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत ऑपरेशन प्रहार काले धंधों में लिप्त अपराधियों पर भारी पड़ रहा है ।