सचिवालय से एक किमी दूर अचानक धंसी सड़क में चलता हुआ ऑटो 25 फीट गहरे गड्‌ढे में गिरा, बाल-बाल बची दो जान

चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क अचानक धंस गई। सड़क के बीचो-बीच 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसमें वहां से गुजर रहा ऑटो समा गया।

जयपुर। जयपुर में शनिवार को सचिवालय से एक किमी दूर चौमूं हाउस सर्किल पर सुबह करीब 6 बजे अचानक सड़क धंस गई। सड़क पर 25 फीट गहरा और 30 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इसमें सड़क से गुजर रहा एक ऑटो गड्ढे में समा गया। हादसे में ऑटो चालक और युवती घायल हो गई। पीछे से आ रहे वाहनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान वहां एक सुरक्षा गार्ड और कुछ ऑटो चालक पहुंच गए। उन सबने रस्सी बांधकर युवती और ऑटो चालक को गड्ढे से बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के जिस चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी है वह बेहद व्यस्त सड़क है। यहां से दिनभर में औसतन दोपहिया, बसों समेत करीब 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। ऐसे में अगर यह हादसा पीक ऑवर्स में होता तो भयावह स्थिति हो सकती थी।

ऑटो स्टार्ट करने वाली रस्सियों को बांधकर युवती को बाहर निकाला
हादसे में घायल युवती का नाम रेखा कोटिया (28) है। वह सुबह सिंधिकैंप बस स्टैंड पहुंची थी। वहां से ऑटो में बैठकर घर जा रही थी। ऑटो सहकार रोड से होकर टोंक फाटक की तरफ जा रहा था तभी चौमूं हाउस सर्किल पर हादसा हुआ। कुछ सेकंड्स में धंसी सड़क से ऑटो चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ऑटो ड्राइवर और रेखा गड्‌ढे में गिर गए।

हादसे के तुरंत बाद वहां नजदीक में ही चाय पी रहा एक गार्ड भागकर मौके पर पहुंचा। उसने देखा तो युवती और चालक चिल्ला रहे थे। इस दौरान वहां कुछ और ऑटो चालक पहुंच गए। युवती और ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए सभी ने ऑटो स्टार्ट में इस्तेमाल होने वाली 5-6 रस्सियों को जोड़ा। रस्सी को नीचे डालकर युवती और ड्राइवर को बांधकर निकाला। हालांकि, इस दौरान इस बात को लेकर सभी डरे थे कि कहीं सड़क का और हिस्सा न धंस जाए।

क्रेन से बाहर निकाला गया ऑटो
घायल युवती रेखा टोंक फाटक के पास मधुबन कॉलोनी की रहने वाली है। उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन से ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया।

नगर निगम उपायुक्त बोले- नीचे सीवर लाइन है, जिसकी लाइफ खत्म हो चुकी है ​​​​
हादसे के बाद प्रशासन ने लीपापोती का काम शुरू कर दिया। जयपुर नगर निगम उपायुक्त आरके मेहता ने कहा कि जो सड़क धंसी है उसके नीचे 50 साल पुरानी सीवर लाइन है। उस सीवर लाइन की लाइफ खत्म हो चुकी थी। इसे बदलने के टेंडर निकाले जा चुके हैं। इसके निर्माण में 1 करोड़ की लागत आनी है। फिलहालह, मौके पर सीवर लाइन को ठीक करके ट्रैफिक शुरू करवा दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने कहा- पेचवर्क करवा के औपचारिकता पूरी करता है प्रशासन
जिस तरह से यह हादसा हुआ उससे स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ ऊपर से पेच वर्क करके औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। आज एक हादसा हुआ है, कल और भी हो सकते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...