जिले में दूसरे दिन 3 हजार 536 नवसाक्षर शामिल हुए बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में

जिले में दूसरे दिन 3 हजार 536 नवसाक्षर शामिल हुए बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में

बीकानेर@जागरूक जनता। साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढ़ना-लिखना अभियान के अन्तर्गत तीन दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को 3 हजार 536 नवसाक्षर शामिल हुए ।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा ग्रामीण अंचल में  नोडल संबंधित पीईईओ की देखरेख में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ हुई ।
सहायक परियोजना अधिकारी एवं परीक्षा संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित साक्षरता कक्षाओं में स्वयं सेवकों द्वारा पढ़ाए जा रहे नवसाक्षरों ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर अपना पंजीकरण फार्म भरने के बाद नेशनल ओपन स्कूल नईदिल्ली की बेसिक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में भागीदारी निभाई। जोशी ने बताया कि दो दिन में 5 हजार 583 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन सात पंचायत समितियों में 3 हजार 536 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। जिनमें 1 हजार 635 पुरुष एवं 1 हजार 901 महिलाएं शामिल हुईं। जोशी ने बताया कि गुरुवार को सबसे अधिक 800 नवसाक्षर पाँचू ब्लाॅक में,  700 श्रीडूंगरगढ़  में, 661 कोलायत में , 557 बीकानेर में, 532 नोखा में, 241 खाजूवाला में तथा सबसे कम लूणकरणसर ब्लाॅक में 45 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा का अंतिम दिन होगा ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...