सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन समावेशी मतदान के लिए दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल जगाई अलख


दिव्यांगजनों ने “हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम” का दिया संदेश

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेशभर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत रविवार को ट्राई साइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों ने ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम’ का संदेश दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 25 नवम्बर होने वाले चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल मतदान का सन्देश दिया। जिसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल,स्कूटी पर सवार दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस दौरान जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर पर रैली निकल कर दिव्यांगजनों ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर नागरिकों को मतदान का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों से ग्राम पंचायत तक सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली रैली निकाली गयी। इस दौरान मतदान की शपथ दिलायी गयी एवं रैली में शामिल प्रत्येक दिव्यांगजन से वार्ता कर मतदान अवश्य करने व भारत निर्वाचन आयोग से प्रदत्त सुविधाओं को उपयोग बाबत दिव्यांगजन से अनुभव साझा किए। रैली के दौरान दिव्यांगजनों के साथ फोटो खिंचवाई व सेल्फी भी ली।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 16 से 22 नवंबर तक प्रदेशभर में सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक मतदान जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम की थीम, स्लोगन और लक्षित वर्ग निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 16 नवंबर को लोक नृत्यों के माध्यम से पीवीटीजी, विमुक्त और घुमंतू वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया गया। दूसरे दिन 17 नवंबर को म्यूजिकल बैंड की सुर लहरियो के माध्यम से कामगार, मजदूर, दिहाड़ी मजदूरों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार 18 नवंबर को वॉकाथोन का आयोजन किया गया। इसमें सेवारत मतदाता, सरकारी कार्मिक, खिलाड़ी, शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, पुलिस के जवान शामिल हुए। 19 नवंबर को ट्राई साइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इसी तरह 20 नवंबर को मतदाता रैली एवं फ़्लैश मॉब का कार्यक्रम होगा। इसमें युवा मतदाता और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस दिन की थीम का रंग पीला और स्लोगन ‘मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ वोट करेंगे, वोट करेंगे’ रहेगा। वहीं 21 नवंबर को महिला रंगोली व महिला मार्च का कार्यक्रम होगा। इसमें महिला मतदाता, महिला कार्मिक, महिला बीएलओ, महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दिन की थीम का रंग ऑरेंज रहेगा और स्लोगन ‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी’ होगा। सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन 22 नवंबर को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। इसमें नैतिक एवं सूचित मतदाता ओं को जागरूक किया जाएगा। थीम का रंग लाल और स्लोगन ‘लालच पर होगी, चोट, सोच समझकर करें वोट’ होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संविधान की भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

Mon Nov 20 , 2023
कानपुर के 51 विद्यार्थियों ने शिक्षकों सहित संविधान उद्यान का भ्रमण किया जयपुर। कानपुर के विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म काॅलेज से आए 51 विद्यार्थियों ने सोमवार को राजभवन में संविधान उद्यान का भ्रमण कर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मुलाकात […]

You May Like

Breaking News