बीकानेर में सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव के पहले दिन चार राज्यों की भजन मंडलियों ने दी प्रस्तुति,आप भी आए सपरिवार

बीकानेर में सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव के पहले दिन चार राज्यों की भजन मंडलियों ने दी प्रस्तुति,आप भी आए सपरिवार

बीकानेर@जागरूक जनता। भीनासर के श्री मुरली मनोहर धोरा प्रांगण में आज शुक्रवार से सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ गीताजी के मूल पाठ के साथ हो गया है। इस महोत्सव में एक ही पांडाल के नीचे देश के अलग-अलग प्रांतों के वाद्य यंत्रों से सामुहिक संकीर्तन का अनूठा संगम बीकानेर वासियों को आगामी 24 जुलाई तक निरंतर देखने को मिलेगा। महोत्सव के पहले दिन बंगाल, उड़ीसा, वृंदावन और गुजरात की सुविख्यात भजन मंडलियों ने अलग-अलग वाद्य यंत्रों से पंडाल में उपस्थित श्रोताओं,भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया । आयोजको के अनुसार सुबह 9 बजे से शांय 6 बजे तक विशेष मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। शुक्रवार को महोत्सव का पहला दिन था, लेकिन उपस्थित श्रद्धालुओं की संख्या 2000 से पार थी। महोत्सव के आयोजकों के अनुसार शनिवार से यह संख्या डबल हो जाएगी।

पंडाल में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए पंडाल में विशेष व्यवस्था है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार को सात बसें लगाई गई जिसमें एक बस जस्सूसर गेट से होकर शहर के परकोटे से लक्ष्मीनाथ जी मंदिर होते हुए महोत्सव स्थल जाएगी। इसके साथ ही बीकानेर के अन्य बाहरी इलाको व गोगागेट सहित देशनोक, उदयरामसर से बसें श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था में आयोजको द्वारा लगाई गई है, जो अगले 2 जुलाई तक प्रतिदिन तय समय मे निरंतर चलेगी। चूंकि यह महोत्सव अगले 2 जुलाई को रात दिन यानि 24 घण्टे चलता रहेगा जिसमे दिन में अलग अलग भजन मंडलियां भक्ति गंगा के रस से उपस्थित श्रद्धालुओं को अलग ही अहसास दिलाएगी, वंही रात्रि में सामुहिक भजन का अलग से समां बंधेगा। ऐसे में बीकानेर वासियों के लिए वृंदावन जैसा सुखद अनुभव भीनासर के श्री मुरली मनोहर धोरा प्रांगण में मिलेगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...