पीएम मोदी से वन टू वन मीटिंग पर उद्धव ने कहा- ‘मैं नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था’


उद्धव ठाकरे ने बताया कि मैंने पीएम मोदी से बातचीत में मराठा रिजर्वेशन का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही जीएसटी के मुद्दे पर भी बात हुई. हम राजनीतिक तौर पर उनके साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अजित पवार और अशोक चव्हाण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. इसके बाद उद्धव ठाकरे न कहा कि सेहत ही पूंजी है. 18-44 साल के लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी पहले राज्य सरकार को दी गई थी. 6 करोड़ की ये आबादी है. 12 करोड़ टीके चाहिए. हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं.
यह भी पढ़ें

उद्धव ने बताया कि मैंने पीएम मोदी से बातचीत में मराठा रिजर्वेशन का मुद्दा उठाया है.उद्धव ने कहा कि हमने पीएम से कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण की सुविधा के देने के लिए कानूनन पहल करनी चाहिए और संभव हो तो 50 फीसदी की सीमा को बढ़ाने पर भारत सरकार को विचार करना चाहिए. उन्होंने सुझाव भी दिया कि इंदिरा साहनी केस में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा तय है, इसे बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन करना होगा.

इस बैठक से एक महीने से भी अधिक समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था. इसके साथ ही जीएसटी के मुद्दे पर भी बात हुई.

पीएम से वन टू वन मीटिंग पर उद्धव ने कहा कि हम अभी राजनीतिक तौर पर उनके साथ नहीं हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमारे उनके साथ संबंध नहीं हैं. मैं किसी नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था.बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार मई के महीने में बात हुई थी. उद्धव ठाकरे के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार भी थे.

गौरतलब है कि कोरोना के कम होते मामलों के बीच महाराष्ट्र भी धीरे-धीरे अनलॉक कर रहे हैं. महाराष्ट्र में अनलॉक पांच चरणों मे ंकिया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र में मामले पीक पर रहे हैं.फिलहाल स्थिति काबू में है.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चार महीने में 100 किलोमीटर चला बाघ, भारत से पहुंच गया बांग्लादेश

Tue Jun 8 , 2021
भारत के सुंदरबन (Sunderbans of India) में रेडियो कॉलर वाला एक बाघ (Radio-Collared Tiger), चार महीने के दौरान लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद मैंग्रोव के बांग्लादेश के हिस्से में पाया गया. भारत के सुंदरबन (Sunderbans of India) […]

You May Like

Breaking News