जल जीवन मिशन के लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें अधिकारी-अतिरिक्त जिला कलक्टर


-कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

जयपुर। जयपुर के कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं कार्य की वर्तमान प्रगति, हर घर नल से जल कनेक्शन की वस्तुस्थिति सहित अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।

श्री लोकेश मीणा ने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन करें, ताकि योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

इटली में महात्मा गांधी की मूर्ति का उद्घाटन करने वाले थे प्रधानमंत्री मोदी, खालिस्तानियों ने तोड़ा और लिखे विवादित नारे

Wed Jun 12 , 2024
इटली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को उद्घाटन के कुछ घंटे पहले खालिस्तानियों ने तोड़ दिया है और नारे भी लिख दिए हैं। PM Modi Italy Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार […]

You May Like

Breaking News