अब ‘मिशन दिल्ली’ पर राजस्थान सीएम भजनलाल, धुंआधार चुनावी दौरे जारी

दिल्ली में प्रचार करने के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।

जयपुर। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के विभिन्न राज्यों में धुंआधार चुनावी दौरे जारी हैं। शर्मा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवास करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील कर रहे हैं। सोमवार को जहां मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बंसुरी स्वराज के समर्थन में सार्वजनिक सभा की, वहीं आज उनका पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत और दिल्ली दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करने का कार्यक्रम है।

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार सीएम भजनलाल आज शाम 5 बजे पश्चिम दिल्ली के गांव नानाखेड़ी चौक पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद वे रात साढ़े 8 बजे दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में संजय कॉलोनी पहुंचेंगे जहां देर रात तक वे उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करेंगे।

‘दिल्ली की सभी सीटें जीतेगी भाजपा’
दिल्ली में प्रचार करने के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।

वहीं दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नाटक को जान गई है। एक तरफ पंजाब में वे कांग्रेस से लड़ रहे हैं, वहीं दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती निभा रहे हैं। जब केजरीवाल सत्ता में आए थे, तो गरीबी हटाओ का नारा दे रहे थे। लेकिन अब वो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जमानत पर बाहर है।’

‘4 जून को होगा 400 पार’
सीएम शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस नेता देश को बांटना चाहते हैं। वे हमेशा देश को बांटने की बात करते हैं। इस देश के लोग कांग्रेस और उनकी मानसिकता के बारे में जानते हैं। ऐसे में तय है कि 4 जून को 400 पार होगा।’

… इधर गहलोत बोले, ‘भारत भ्रमण छोड़ें सीएम भजनलाल’
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चुनावी दौरों पर तंज कस्ते हुए जनहित में ‘भारत भ्रमण’ छोड़ने की नसीहत दी है। गहलोत ने प्रदेश में बढ़ती बिजली की डिमांड और बिजली संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया है।

एक संदेश जारी कर गहलोत ने कहा, ‘राजस्थान के सभी जिलों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। इस गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। भाजपा के घोषणा पत्र में पेज संख्या 15 पर राजस्थान में 24 घंटे घरेलू बिजली का वादा किया गया था।’

गहलोत ने कहा, ‘सीएम भजनलाल शर्मा ने दावा किया था कि उन्होंने घोषणा पत्र के 45% वादे पूरे कर दिए हैं, परन्तु ये दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री को 6 महीने से जारी भारत भ्रमण छोड़कर प्रदेश की जनता की ओर देखना चाहिए जो इस गर्मी में बिजली कटौती से त्रस्त है।’

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...