अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जन आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान

जैसलमेर। आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बुधवार को निदेषालय आर्थिक एवं सांख्यिकी में जन आधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से करावें और सभी जिला/ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हैल्प डेस्क स्थापित करवाये जावें।

    उप निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही हैं, जिले के निवासी कार्यालय समय 9ः30 से 6ः00 में मोबाइल नं. 9549766035 अथवा 8875364419 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पंचायत समिति जैसलमेर/मोहनगढ/नाचना के लिए मोबाइल नं. 9772959122 पंचायत समिति सम/फतेहगढ के लिए 9829229730 तथा पंचायत समिति सांकडा/भणियाण व नगरपालिका पोकरण के लिए 9587003982 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस हैल्पडेस्क को नटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हैल्पडेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। इन हैल्प डैस्कों पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नम्बर जन आधार की वेबसाइट https://janaadhar.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related