8 फरवरी से शुरू होगी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया


  • राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024
  • विधानसभा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर। राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। मुख्य निवार्चन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.

राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। श्री गुप्ता ने इसके लिए बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को होगी, जबकि 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है, जो 3 अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

प्रश्न बैंक से परीक्षाओं की तैयारी से बढे़गा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास-शिक्षा मंत्री

Wed Feb 7 , 2024
सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को होंगे उपलब्ध जयपुर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने बुधवार को शासन सचिवालय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा […]

You May Like

Breaking News