केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। निर्वाचन अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के संबंध में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि राज्य में विधानसभा आमचुनाव 2023 की चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई थी । सभी कर्मचारी अधिकारियोंसे कहा की आचार सहिंता गाईडलाइन्स को अच्छे से पढ़ ले, समझ ले और अनुपालना करें। सभी से अपेक्षा की जाती है कि सोशल मीडिया पर एतिहात बरते। किसी भी प्रकार की वाईलेसन ना करे। किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार अनुमत नही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ,पंचायती राज विभाग ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभाग जहां वर्क आर्डर पास हो गए परंतु कार्य प्रारंभ नहीं हुए वहां यथावत स्थिति रहेगी तथा किसी भी प्रकार का कार्य आरम्भ नहीं किया जाएगा। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वीप गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने को निर्देशित किया गया। स्वतंत्र ,निष्पक्ष और शत् प्रतिशत मतदान में सबका सहयोग आवश्यक है |