सांचौर। ज़िले के निकटवर्ती पलादर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस दौरान किशोरी मेला,विज्ञान मेला और निपुण मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी सज्जाद हुसैन रहे। विशिष्ट आतिथ्य के रूप में प्राचार्य आसूराम,प्रधानाचार्य कृष्णकुमार बड़सम,प्राचार्य सांवलाराम राणा मनोहर लाल RP व संस्था प्रधान प्रभूराम चौधरी की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय पीईईओ पलादर के अधीनस्थ राउमावि पलादर,राप्रावि मूला की ढाणी,राप्रावि वरधा की ढाणी एवं राप्रावि पिपलिया नाडी के विद्यार्थियों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेकर विभिन्न प्रदर्शनियाँ एवं स्टॉल लगाकर आगन्तुकों का मन मोहा। मुख्य अतिथि सज्जाद हुसैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी और उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान विभिन्न स्टॉल एवं प्रदर्शनियों की मुक्त कंठ से सराहना एवं प्रशंसा की।
मेला प्रभारी प्रवीण जानी व जगदीश जाणी ने बताया कि इस मेले में बच्चों के शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अलग-अलग गतिविधियों द्वारा चार्ट मॉडल,चम्मच दौड़,कुर्सी (मयुजिकल चेयर) प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों में भय रहित अध्ययन की महत्त्वता बताई गई। अतिथियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को पारितोषिक वितरण किए गए। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण हीराराम देवासी,खुमाराम,श्रवण कुमार,रामचन्द्र जाखर, दिनेश कुमार उपप्राचार्य ,रमेश चन्द्र भूतड़ा,पूनमा राम,पारसमल सोडल,हरिराम चौधरी,हरिराम मेघवाल,मफतलाल,सांवलाराम,जोतिराम,शांतिलाल,कमलेश कुमार,लुम्बाराम,संजुकुमारी सहित पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक व छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।