उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर से संबद्ध संभाग के कृषि विज्ञान केन्द्रों की शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नव पदोन्न्त वैज्ञानिक-शिक्षकों ने कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक को मेवाड़ी साफा पहना स्मृति देकर आभार जताया।डाॅ.आर.एल सोनी, निदेशक प्रसार ने माननीय कुलपति को पुष्पगुच्छ, पगड़ी व उपरणा भेंट कर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। डाॅ. कर्नाटक ने भी पदोन्न्ात सभी शिक्षकों का मुंह मीठा कराया व माला पहनाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही संपन्न्ा विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल (बाॅम) की बैठक में करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत कुल 44 वैज्ञानिक शिक्षकों को पदोन्न्ाति पर मुहर लगाई गई। इसमें 10 सहायक प्राध्यापकों को सीनियर स्केल में पदोन्न्ात किया गया जबकि दो वैज्ञानिकों को एसोसिएट प्रोफेसर बनाया गया। एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत 32 शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर पदोन्न्ात किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर पद पर पदोन्न्ात छः वैज्ञानिकों डाॅ. बी.एल. रोत (डूगंरपुर), डाॅ. पी.सी. रेगर (राजसमंद), डाॅ. योगेश कनोजिया (प्रतापगढ़), डाॅ. आर.एल. सौलंकी (चित्तौड़गढ़), डाॅ. के.सी. नागर (भीलवाड़ा) एवं एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. राजेश जलवानिया (शाहपुरा) ने लंबित पदोन्न्ाति प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
डाॅ. कर्नाटक ने सभी को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि कोई आदमी आपके लिए एक कदम आगे बढ़े तो आपका दायित्व है कि उसके लिए दो कदम बढाएं। यही सदाशयता आदमी को समाज में ऊंचा उठाती है। उन्होंने पदोन्न्ाति प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहयोग करने वाले वैज्ञानिकों डाॅ. एस.एल. इंटोदिया व डाॅ. वीरेन्द्र नेपालिया को विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राजीव बैराठी ने किया।