बीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है जंहा एसपी योगेश यादव के निर्देशन में नयाशहर सीआई गोविंद सिंह चारण मय टीम की तत्परता से डूडी पेट्रोल पर हमला करने वाले दो आरोपियों को और दबोच लिया गया है । इस प्रकरण में अब तक कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस टीम के आज हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों की पहचान खिन्दासर निवासी 23 वर्षीय रामकुमार पुत्र बस्तीराम विश्नोई व माणकासर निवासी 21 वर्षीय रामचंद्र पुत्र हसराज डूडी के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों से इस पूरे कांड की कड़ी पूछताछ की जा रही है ।
यह थी घटना..
बीती 13 जनवरी को गजनेर रोड़ स्थित मेसर्स जेठाराम डूडी पेट्रोल पंप के संचालक भगवानाराम डुड़ी ने नयाशहर थाने में परिवाद दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर करीब 2:00 से 2.15 बजे 3-4 बोलेरो केम्पर जो कि बिना नम्बरी थी,तेज गति से उनके पेट्रोल पंप पर आई व आते ही फायर किये । डूडी ने परिवाद में आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान गाड़ियों में सवार बदमाश गालियां निकालते हुए जोर -2 से कहने लगे कि आग लगा दो आग लगा दो, तथा हथियार लहराते हुए बहुत ही तेज गति से गाड़ियां चलाते हुए पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों पर गाड़ियां चढाने का प्रयास किया गनीमत रही कि समय रहते पम्प के कर्मचारी बचाव में इधर उधर हो गये नही तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। डूडी के परिवाद पर नयाशहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादसं 307,336,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिये तलाश शुरू की गई ।
कड़ी से कड़ी जुड़ती गई, और आरोपी हत्थे चढ़ते गए..
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के पेट्रोल पंप पर हुए इस कांड को एसपी योगेश यादव ने गंभीरता से लिया और हर हाल में बदमाशों को दबोचने के लिए कड़े निर्देश दिए । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । सीआई चारण ने अपनी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्लानिंग शुरू की और मौका ए वारदात पर जाकर सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए । इस दौरान पता चला कि रामेश्वर उर्फ रमेश धायल विश्नोई व पवन विश्नोई के बीच आपसी लेनदेन है जिसमे इन दोनो के बीच विवाद चल रहा है और इसी विवाद को लेकर डूडी पेट्रोल पंप पर एक दूसरे से झगडा हुआ ।
डूडी ने कहा कि उनके ऊपर हुआ हमला,पुलिस ने किया साफ इनकार
सीआई चारण ने बताया कि जांच में पता चला कि इस झगड़े मे डूडी पेट्रोल के मालिक का कोई लेना देना नहीं पाया गया।, केवल दो गुटों में लेनदेन का कारण ही झगड़े और हमले का कारण बना है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों को आधार बनाकर सीआई चारण ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इसमे शामिल आरोपियों को टारगेट पर लेकर तलाश शुरू की और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर घटना में शामिल कुल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर गाड़ी, लाठियां बरामद की गई है । वंही शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।
अब तक ये गिरफ्तार हुए आरोपी..
सुरेश पुत्र फुसाराम उम्र 31 साल निवासी गाँव रासीसर हाल गली नंम्बर 18 रामपुरा बस्ती, मुखराम उर्फ मुकेश पुत्र मागीलाल जाट उम्र 27 साल निवासी कालासर जामसर हाल किरायेदार मकान बजरंगलाल जाट शिवबाडी चौराहा, पवन सियाग पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी तालरिया बास रासीसर,रामेश्वर उर्फ रमेश पुत्र बंशीलाल विश्नोई उम्र 23 निवासी गौडू बज्जू, रामकुमार पुत्र बस्तीराम विश्नोई उम्र 23 निवासी खिन्दासर कोलायत व माणकासर,बज्जू निवासी 21 वर्षीय रामचंद्र पुत्र हंसराज डूडी विश्नोई जो कि पुलिस की कस्टडी में है जिनसे लगातार पूछताछ जारी है ।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविन्दसिंह चारण, चन्द्रजीतसिंह उप निरीक्षक,गजेन्द्रसिह हैडकानि, रामचन्द्र हैडकानि, बलवीरसिह कानि, नरेश कानि आदि ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।