- एनएच 21 पर वाहनों की लंबी एक किलोमीटर की लाइन लगी
- केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, आज रविवार को 12:00 बजे पूर्वी राजस्थान के किसान मेहंदीपुर बालाजी मीन भगवान मंदिर से दिल्ली कूच करेंगे।
प्रदीप बौहरा
मेंहदीपुर बालाजी किसानों की ओर से शनिवार को पूरे देश में बारह से तीन बजे के चक्का जाम का ऐलान किया गया है। केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 40 से ज्यादा किसान संगठन आज देशव्यापी चक्का जाम को लेकर मेंहदीपुर बालाजी किसानों एनएच 21 जयपुर आगरा पर चक्का जाम लगा दीया ।
किसान सयुक्त मोर्चा संगठन ने कहा, आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम किया गया उससे लेकर जाम लगाया है। ये विरोध पूर्ण शांति के साथ होगा। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए मौजुद रहा। इस प्रदर्शन के दौरान एनएच 21 बालाजी मोड़ ,आंतरहेड़ा, खेडा पहाड़पुर पर किसान संयुक्त मोर्चा ने चक्का जाम लगाया। चक्का जाम से एनएच 21 आगरा जयपुर पर वाहनों की एक किलोमीटर तक लाईन लग गई। तीनो काले कानुनो के विरोध मे आंदोलनकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कानून को वापस लो वापस लो के नारे लगाए।

किसान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर चक्का जाम सामिल हुए और ट्रैफिक को रोक दिया. हालांकि, पुलिसकर्मी उन्हें जाम को खुलवाने की बात कहते हुए नजर आए, लेकिन किसानो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ट्रक लगाकर जाम लगा दिया.राजिव गांधी बिग्रेड प्रदेश महासचिव बीडी जैमन ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ हैं और आज किसानों के आह्वान पर ही कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अपना समर्थन दिया है, यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर रहे हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता रमन मीना ने कहा यह हमारे किसान भाई धरने पर बैठे हैं जिसकी मोदी सरकार ने एक नहीं सुनी हम उस काले कानून के विरोध में है जिसे किसान भाई नहीं चाहते हैं। हम उसके विरोध में चक्का जाम किया है। उन्होने कहा की कल 12:00 बजे पूर्वी राजस्थान के किसान मेहंदीपुर बालाजी मीन भगवान मंदिर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।