नापासर मोडल गाँव बनने की और अग्रसर


नापासर मोडल गाँव बनने की और अग्रसर

बीकानेर@जागरूक जनता। नापोजी का बसाया गाँव नापासर जो यहाँ के भामाशाहों एवं जागरूक जनता के सहयोग के कारण जल्द ही राजस्थान के मोडल गाँव बनने की और अग्रसर होने जा रहा है | नापासर के भामाशाह, जन प्रतिनिधि एवं स्वयं ग्रामवासी अपने गाँव को साफ़ सुथरा रखने एवं शिक्षा, चिकित्सा एवं औद्योगिक विकास की और कदम बढाने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं | साथ ही नापासर की साफ़ सफाई में यहाँ के निवासियों की जागरूकता के साथ साथ स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव का भी विशेष सहयोग मिल रहा है | मोहर सिंह यादव ने पूरे नापासर को छह माह में साफ़ सुथरा बनाने का संकल्प लिया है जिसमें 2 माह के समय में ही नापासर में काफी साफ़ सफाई नजर आने लगी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत बुलावे के संस्मरण बताते हुए मोहर सिंह यादव बताते हैं कि स्वयं प्रधान मंत्री ने आग्रह कर गाँवों में साफ़ सफाई के मोडल बनाने में यदि कामयाब होते हैं तो स्वयं प्रधानमंत्री उनके बुलावे पर आकर ग्रामवासियों को धन्यवाद देकर मोडल के ब्रांड एम्बेसडर बनकर पूरे देश में गाँव का प्रचार प्रसार करेंगे | नापासर को साफ़ सुथरा रखने एवं ग्रामवासियों में जागरूकता लाने में यहाँ के वरिष्ठ समाजसेवी दमालाल झंवर का भी विशेष सहयोग रहा है लगभग 80 वर्ष के दमजी झंवर भामाशाहों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर व जन जागरूकता की मशाल लेकर पूरे गाँव में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं | साथ ही इस गाँव पर भामाशाहों की भी विशेष मेहरबानी रही है जिसमें यहाँ के जन्मे भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा अपनी ट्रस्ट श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गाँव की बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नापासर के चहुंमुखी विकास में मुक्त हृदय से तन मन एवं धन से सहायता करते रहते हैं | मूंधड़ा द्वारा अपने ट्रस्ट के माध्यम से नापासर में 1300 बालिकाओं को गाँव में ही शिक्षा उपलब्ध हो सके इस हेतु एक विशाल एवं सभी सुविधाओं से युक्त शाला भवन का निर्माण करवा कर दिया गया है जिसके रखरखाव का खर्च भी ट्रस्ट द्वारा उठाया जा रहा है | नापासर की यह स्कूल पूरे बीकानेर संभाग में एक मोडल स्कूल के रूप में जानी जाती है | साथ ही ट्रस्ट द्वारा नापासर के ही संस्कृत विद्यालय में 5 कमरे फर्नीचर सहित व बरामदा बनाकर दिया गया | स्वच्छ भारत अभियान के तहत नापासर तथा आस पास के गाँवों में 333 शोचालयों का निर्माण भी करवाया गया | ट्रस्ट ने अपने उद्देश्य कोई व्यक्ति बेघर ना रहे के भाव से नापासर तथा आस पास के गाँवों में 18 मकान बनाकर निराश्रितों को आशय प्रदान किये गये | नापासर में हरित क्रान्ति के उद्देश्य से 2000 पेड़ लगवाए गये साथ ही उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया | नापासर ग्राम पंचायत का साफ़ सफाई में 28 माह तक सहयोग करते हुए ग्राम पंचायत को ट्रेक्टर ट्रोली भी दी गई | गाँव की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु गाँव से बाहर ना जाना पड़े इस दृष्टिकोण के साथ श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट  एक महाविद्यालय का निर्माण भी करवाने की मंशा रखता है जिसके लिए राज्य सरकार की स्वीकृति मिलनी बाकी है | नापासर गाँव के युवा, उर्जावान सरपंच प्रतिनिधि रत्तीराम तावनिया भी नापासर को साफ़ सुथरा एवं मोडल गाँव के रूप में प्रदर्शित करने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं | समाजसेवी दमालाल झंवर ने बताया कि नापासर को मोडल गाँव बनाने के लक्ष्य में समस्त ग्रामवासी ने पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए अपने घर, दूकान, ऑफिस व फेक्ट्री में कचरा पात्र रखने व कचरे को कचरा संग्रहण गाड़ी में डालने, सड़कों पर कचरा ना फैलाने, साफ़ सफाई हेतु आर्थिक सहयोग करने, ग्रामवासी शर्म को त्याग कर खुद कचरा उठाने व प्रतिदिन एक घंटे स्वच्छता अभियान को गति का आव्हान किया | नापासर में जहां ऐसे समाजसेवी, जन प्रतिनिधि एवं जन सहयोग भावना वाले ग्रामवासी हो तो नापासर को जल्द ही मोडल गाँव बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और जल्द ही नापासर का नाम पूरे देश में एक मोडल गाँव के रूप में प्रचारित होगा जो पूरे देश में एक मिसाल होगा |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीबीएम से फिर आई बड़ी लापरवाही सामने,नवजात बच्चों की अदला-बदली से माहौल गर्माया

Mon Nov 8 , 2021
पीबीएम से फिर आई बड़ी लापरवाही सामने,नवजात बच्चों की अदला-बदली से माहौल गर्माया बीकानेर@जागरूक जनता। पीबीएम चिकित्सालय एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया। कहने को तो यह मामूली चूक थी, किंतु बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां […]

You May Like

Breaking News