NK पब्लिक स्कूल में ’इनवेस्टीचर सेरेमनी’ का भव्य आयोजन

जयपुर. मुरलीपुरा स्थित एन. के. पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद गठन हेतु इनवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्साह, अनुशासन और नेत्तृत्व भावना से सरोबार रहा।
इस अवसर मुख्य अतिथि श्री नेक मोहम्मद व श्री आशीष विजय का स्वागत भारतीय संस्कृति की परम्परानुकार विद्यालय के मुख्य द्वार पर कुमकुम एवं अक्षत का तिलक लगा कर किया गया।

मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक एवं निदेशक महोदय द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुमधुर संगीतमय ध्वनियों के साथ गणेश, सरस्वती वन्दना की गई।
प्रबंध निदेशक महोदय, निदेशक महोदय द्वारा मुख्य अतिथियों को गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर विद्यालय की छात्र परिषद का गठन कर छात्र परिषद के सदस्यों को निदेशक महोदय श्री कुलदीप सिंह द्वारा शपथ दिलवाई गई, जिसमें ’’उन्होंने ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का पालन करने का संकल्प लिया।’’
मुख्य अतिथि श्री नेक मोहम्मद एवं आशीष विजय एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच, निदेशक महोदय श्री कुलदीप सिंह द्वारा नव निर्वाचित हैड बॉय, हैडगर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं अन्य प्रतिनिधियों को वैज अलंकरण कर दायित्व सौपें गये।
इस अवसर पर विद्यालय के हैड बॉय-यशवेन्द्र सिंह, हैडगर्ल-रिद्वी चौधरी, डेप्यूटी हैड-अंशु दुसाद, डेप्यूटी हैड गर्ल-भावना शेखावत, स्पोटर्स हैड-सुधीर निठारवाल, डिसिप्लिन हैड-विकास व्यास कल्चर हैड-कनिष्का कुमावत, वॉलिन्टिर हैड-सेजल, युजर्वेदा हाउस-दीपक बाजिया, अर्थर्वेदा हाउस-सौम्या सोनी, सामवेदा-भावना यादव, ऋग्वेदा-दीपांशु वर्मा।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधि अत्यन्त आवश्यक है, जिनसे उनमें नेत्तृत्व क्षमता और आत्मबल को सुदृढ़ करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा ’’आज का दिन हम सभी के लिए गौरवपूर्ण यह केवल बैज पहनने की रस्म नहीं, बल्कि कर्त्तव्य की शुरूआत है, जिन छात्रों को जिम्मेदारियाँ दी गई है, वे अब सिर्फ विद्यार्थी नहीं रहे वे अब प्ररेणा है, मार्ग दर्शक है मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि आप अपने व्यवहार, आचरण और कार्यों से पूरे विद्यालय के लिए आदर्श बनें।’’

इस अवसर पर निदेशक श्री कुलदीप सिंह ने कहा-’’नेत्तृत्व कोई विशेषाधिकार नही, बल्कि सेवा का अवसर है। यह अवसर आपके आत्म विश्वास को, आपकी सोच को, आपके व्यक्तित्व को एक नई ऊँचाई देगा।’’
इस अवसर पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय की छात्रा दीपांशी अग्रवाल 98.67 प्रतिशत और काशवी शर्मा 99.00 प्रतिशत श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर 11,000/- की राशि पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा राजे बसेरा द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं निर्वाचित परिषद के सदस्यों को हार्दिक बधाई प्रेषित की इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार श्री वी. एन. त्रिवेदी, समन्वयक डॉ. नाहिद खान, समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

19वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में...