नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जयपुर समारोह के आयोजनों की श्रृखंला के तहत किया गौसेवा एवं गौपूजन

  • हिंगौनिया गौ-पुर्नवास केन्द्र पहुंचकर किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
  • गायों को सर्दियों से बचाने के लिये उचित प्रबंधन करने के दिये निर्देश

जयपुर। जयपुर समारोह-2024 के अंतर्गत 18 नवंबर से हो रहे कार्यक्रमों की श्रृखंला के अन्तर्गत गुरूवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हिंगोनिया गौ-पुर्नवास केन्द्र पर गौ पूजन एवं गौ सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। महापौर ने सर्वप्रथम शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् गौ पूजन कर गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर चैयरमेन श्री रमेश चन्द्र सैनी सहित अन्य पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं हिंगौनिया से जुड़ी महिलायें भी मौजूद रही।

महापौर ने गाय के बछड़ों को दूध पिलाकर दूलार भी किया साथ ही बाड़ों में जाकर गायों की स्थिति भी देखी। बीमार एवं जिन गायों की सर्जरी हो चुकी है उनके भी देखभाल के निर्देश दिये। महापौर ने बलराम सेवा ट्रस्ट को निर्देश दिये कि सर्दियों को देखते हुये गायों के लिये उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाये साथ ही साफ-सफाई, उचित समय पर चारा, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गौशाला में आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन प्रणाली को लागू करने का भी सुझाव दिया जिससे व्यवस्थाऐं और अधिक प्रभावित हो सके।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

19 जनवरी को होने वाले छोटी काशी ज्योतिष महाकुम्भ के पोस्टर का हुआ विमोचन

देशभर के 150 ज्योतिष विद्वान करेंगे ग्रह दोषों का...