शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मां और 2 बच्चे जिंदा जले

Jalore News Today: जालोर में एक दर्दनाक हादसे में मां और दो बच्चे जिंदा जल गए। घटना जालोर जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा इलाके में हुई।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय

जालोर. राजस्थान के जालोर में एक दर्दनाक हादसे में मां और दो बच्चे जिंदा जल गए। घटना का कारण घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताई जा रही है। घटना जालोर जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा इलाके में हुई। मां और उसके दो बच्चे घर पर अकेले थे। पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी बीच रविवार दोपहर करीब 1 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई।

इससे कुछ ही देर में कमरा धुएं से भर गया। इस दौरान कमरे के अंदर सो रही मां और दो बच्चे जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग में जलने से चेतन कुमार की पत्नी कविता (35), उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरव ठाकुर (5) की मौत हो गई।

दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला का पति चेतन कुमार शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक है। रविवार सुबह चेतन अपनी बाइक की सर्विस कराने सिरोही गया था। घर पर उसकी पत्नी और बच्चे थे। तीनों घर की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, लेकिन अंदर सारा सामान जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है और मामले की जांच कर रही है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अवैध मवेशी परिवहन की रोकथाम को सख्ती के साथ लागू किया जाए

बीकानेर. पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को भारतीय जीव...

7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 : मतगणना के लिए तैयारियां पूरी:...

पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले देश की संस्कृति के गौरव-राज्यपाल

'ज्ञानयज्ञ फाउंडेशन' द्वारा 'तृतीय पद्म फेस्टिवल आयोजित राज्यपाल श्री हरिभाऊ...