नयी दिल्ली। (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले एक लाख से अधिक कम हुए हैं।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 82 हजार 754 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,27,12,735 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट की दर बढ़कर 87.25 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,01,953 कम होकर 30 लाख 27 हजार 925 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,209 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18,444 कम होकर 3,85,785 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 50,26,308 हो गयी है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 14,006 घटकर 3,18,220 रह गये तथा 44,369 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,38,887 हो गयी है जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,852 हो गयी है।
.
.
.
.
.