पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 30 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें विडियो….
अफगानिस्तान की तालिबार सरकार का नहीं आया अब तक कोई बयान अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर निकले लोग
काबुल: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने खोस्त और कुनार प्रांतों में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 40 लोगों के मारे गए हवाई हमलों के विरोध में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
इस हमले को लेकर अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है। हजारों अफगान नागरिक सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने उतरे हैं। खामा प्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान लड़ाकू एयरक्राफ्ट्स ने शुक्रवार रात खोस्त प्रांत के पेसा, मीला और मीर सफर के इलाकों और कुनार प्रांत में बमबारी की।
दो परिवार के मारे गए 33 लोग, मरने वालों में 5 बच्चे, एक महिला
वहीं प्रांत के स्पेरा जिले में भी एयरस्ट्राइक की गई, जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हो गई। कुनार प्रांत के स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमले 5 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।
तालिबान सरकार का नहीं आया अब तक कोई बयान
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के द्वारा अब तक इस हमले को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है।
वहीं पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया है कि इन प्रांतों में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पश्तून इस्लामी आतंकवाद समूहों को निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ मध्य खोस्त में भारी मात्रा में सड़कों पर उतरे हैं।