#sansad मॉनसून सत्र को सरकार तय समय से पहले खत्म करने पर विचार कर रही है। पहले इसकी मियाद 21 अगस्त तक थी लेकिन अब सरकार इसे 12 अगस्त को खत्म करने पर विचार कर रही है।

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सत्र को 12 अगस्त को ही खत्म कर दिया जाए। हालांकि पहले सत्र को 21 अगस्त को पूरा होना था।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि 12 अगस्त को मॉनसून सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। अभी तक ये तय है कि 13 अगस्त से 17 अगस्त तक ब्रेक होगा और उसके बाद 21 अगस्त तक सत्र चलेगा। लेकिन अब एक विचार ये भी है कि 12 अगस्त को ही सत्र को अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया जाए।
सोमवार को लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 5 विधेयक पारित हुए
संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सोमवार को लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 5 विधेयक पारित हो गए। यानी एक ही दिन में दोनों सदनों को मिलाकर कुल 9 विधेयक पारित हुए, जिसमें इनकम टैक्स बिल, टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल, मणिपुर बजट और मणिपुर जीएसटी बिल जैसे अहम बिल भी हैं।
लोकसभा में कौन-कौन से बिल पारित हुए?
इनकम टैक्स बिल
टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल
नेशनल स्पोर्ट्स बिल
नेशनल एंटी डोपिंग बिल
राज्यसभा में कौन-कौन से बिल पारित हुए?
मणिपुर बजट 2025-26
मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (अमेंडमेंट) बिल 2025
मणिपुर विनियोग (नंबर 2) बिल 2025
मर्चेंट शिपिंग बिल
गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित करने का बिल
सोमवार को ही विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
संसद में सोमवार को सदन की शुरुआत के फौरन बाद विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। लेकिन सत्ता पक्ष ये ठान कर आया था कि हर हाल में बिल पारित करने हैं। जिसका नतीजा ये हुआ कि सोमवार को ही लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 5 विधेयक पारित कर दिए गए। इनकम टैक्स बिल और टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए, जोकि बिना चर्चा के ही पारित हो गए। वहीं 2 अन्य बिलों पर संक्षिप्त चर्चा हुई।