Modi Gov Third Term: अगले चुनाव में PM Modi के सामने विपक्ष… नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2029 के लिए कर दी भविष्यवाणी, अगली बार सब पूरा कर देंगे…


Modi Gov Third Term: नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। 9 जून को वो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच अनुमोदन के वक्त भाषण देते समय नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी कैसा प्रदर्शन करेंगे इस बात की भविष्यवाणी कर दी।

नई दिल्ली. केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो यहां का नजारा काफी अलग था। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की पक्की हुई है और NDA गठबंधन ने प्रचंड जनादेश प्राप्त की है। पिछली दो बार के भांति इस बार भी जब पीएम मोदी पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मीटिंग के लिए पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगा लिया। उन्होंने झुककर और सम्मान पूर्वक संविधान को अपने माथे से लगाया।

2014 और 2019 में भी दिखाया था सम्मान
2014 में भी भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए की जीत के बाद पहली बार संसद में प्रवेश करते समय उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना गहरा सम्मान दिखाने के लिए हाथ जोड़े थे और सीढ़ियों पर अपना माथा लगाकर उसे प्रणाम किया था। तब बीजेपी ने अपने दम पर 282 सीटें जीतीं और एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर 336 सीटें हासिल की थी। इसके बाद 2019 में, आम चुनावों में बीजेपी को दूसरी बार जनादेश हासिल हुआ। इसके साथ ही एनडीए और बीजेपी संसदीय दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुके और सम्मानपूर्वक भारत के संविधान को अपने माथे से लगा लिया था।
भाजपा ने 2019 में अकेले 303 सीटें जीतीं थी और एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर 353 सीटें हासिल की थी। नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी जीत पक्की हो गई, एनडीए को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत मिल गया लेकिन संविधान और देश की संसद के प्रति उनका सम्मान कम कतई नहीं हुआ है। बल्कि देश के संविधान के प्रति उनके मन में आदर के भाव जैसे 2014 में प्रबल थे आज वह भाव उससे भी ज्यादा गहरे हैं।

Nitish Kumar ने की भविष्यवाणी
इस बार भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई। इसलिए सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ की जरुरत है। आज राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी दलों के नेताओं ने अनुमोदन किया।
अनुमोदन करते वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की। नीतीश कुमार ने कहा कि आपके नेतृत्व में ही देश का विकास कर सकता है। अपने भाषण में उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी। सीएम नीतीश ने कहा, “हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये(विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे।”

PM Modi ने जताया आभार
सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं… जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं…मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।”
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, “आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

महाराणा प्रताप :ः ऐसा व्यक्तित्व जिसने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की

Sat Jun 8 , 2024
महाराणा प्रताप जयन्ती, 2024 पर विशेष स्वाधीनता के नाम आते ही मेवाड़ का नाम अवष्य सबके जहन में आ ही जाता है। यहां अनेक वीरों ने अपनी जान गंवाकर मेवाड़ की रक्षा की। मुगलों ने यहां कई बार आक्रमण किये […]

You May Like

Breaking News