अवैध मांस की दुकानें देख आग बबूला हुए विधायक बालमुकुंदाचार्य, बोले: ये छोटीकाशी है, कराची बनाना चाहते हो, आँखें मत दिखाना, बाबा-बवाल है…


हवामहल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंदाचार्य सोमवार को अवैध रूप से चल रहीं मीट की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर हैरिटेज निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया। अवैध रूप से चल रही दुकानें और खुले में बिक रहे मांस को देख बालमुकुंदाचार्य नाराज हो गए और बोले यह छोटीकाशी है, कराची बनाना चाहते हो। इन हालातों में पर्यटक कैसे आएंगे? सडक़ पर खुले में मांस नहीं बेचें।

विधायक सुबह 11 बजे पुरानी आमेर रोड और सुभाष चौक रोउ पर पहुंचे। यहां मीट के दुकानदारों ने सडक़ तक दुकान सजा रखी थी। यही स्थिति रामगढ़ मोड़ पर चले रहे एक होटल पर भी दिखी। यहां तो सडक़ सीमा पर 20 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। विधायक के इस रूप को देखने के बाद कई मांस बेचने वाले दुकानदारों ने सामान दुकान के अंदर कर लिया। विधायक के इस दौरे के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए।

विधानसभा क्षेत्र के माताओं-बहनों की शिकायत पर पहुंचा था। निगम के अधिकारी भी आए थे। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। नॉन वेज को सडक़ पर खड़े होकर काटा जा रहा है। इनके आस-पास कुत्ते रहते हैं। कई बार बच्चों को काट भी लेते हैं। जो अवैध रूप से मांस बेच रहे हैं, उन पर निगम कार्रवाई करे।
-बालमुकुंदाचार्य, विधायक

ये रही निगम की स्थिति
निगम से मौके पर पशु प्रबंधन शाखा और सतर्कता शाखा के अधिकारी पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि लाइसेंस चेक करे। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दोनों शाखाओं के अधिकारियों ने स्वास्थ्य शाखा पर जिम्मेदारी डाल बचने का प्रयास किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या, श्यामनगर में दिनदहाड़े गोली मारी

Tue Dec 5 , 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। श्यामनगर इलाके में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इस दौरान […]

You May Like

Breaking News