बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मिनट टू मिनट कार्यक्रम बिजी रहा जंहा उन्होंने हर एक तबके को साधने की कोशिश की, देशनोक करणी माता मंदिर के दर्शन किये, और देर रात तक संगठन व अफसरशाही की क्लास लेकर बीकानेर का फीडबैक लिया । इस दौरान अल्पसंख्यक मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री गहलोत का बजट पर की गई ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साफा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल के संयोजक अब्दुल मजीद खोखर ने मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक समुदाय को बीकानेर युआईटी का प्रतिनिधित्व करने व प्रदेश स्तर पर पद देने की मांग की । इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, इकबाल समेजा, हाजी सलीम सोडा, हारून राठौड़,साजिद सुलेमानी, डॉ मिर्जा हैदर बेग, उम्रदराज खान, जाकिर नागौरी,एडवोकेट असलम इमरान लोधी, अकबर खादी, मोला बक्श, फारूरव मुजाहीद, रमजान कच्छावा, मुजीब खीलजी,इरफान कलर, फिरोज भाटी, इकरामुदिन लौहार, हारून खोखर, अनवर अजमेरी, जाकिर नागौरी ,जावेद परिहार व रहमत अली आदि मौजूद रहे।