ओलंपिक सावे पर मंत्री डॉ. कल्ला को याद आई शहर की टूटी फूटी सड़के व रोड़ लाइटे!,आज हुई यंहा मेहरबानी..

ओलंपिक सावे पर मंत्री डॉ. कल्ला को याद आई शहर की टूटी फूटी सड़के व रोड़ लाइटे!,आज हुई यंहा मेहरबानी..

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में होने जा रहे पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर शहर में रौनक परवान पर है, जंहा कई सामाजिक संस्थाए इस सावे में मदद को लेकर अग्रिम पंक्ति में खड़ी है तो वंही राज्य के शिक्षा मंत्री भला इसमे पीछे क्यो रहेंगे, क्योंकि बीकानेर उनका गृह जिला जो ठहरा,साथ ही शहर के जिस परकोटे में यह ओलंपिक सावे का आयोजन होने जा रहा है वो उनका विधानसभा क्षेत्र भी है। शनिवार को मंत्री कल्ला शहर में थे,कल्ला ने जिला कलेक्टर व यूआईटी सचिव को अपनी गाड़ी में साथ बिठाया और चल पड़े शहर की टूटी फूटी सड़कों व रोड़ लाइटों अन्य आधारभूत सुविधाओं का हाल जानने। मंत्री जी के इस दौरे को लेकर आमजन चुटकी लेते कह रहे थे “ओलंपिक सावे पर मंत्री डॉ. कल्ला याद आई शहर की टूटी फूटी सड़के व रोड़ लाइटे” !

कई महीनों से नाला उफान पर था, आज हुई मेहरबानी!

कोठारी हॉस्पिटल के पास नाले के उफान की वजह से बीते कई महीनों से गंदे पानी का जमावड़ा हो रखा था जिससे रोड़ पर जगह जगह गड्ढे हो गए थे, इन गड्ढों की वजह से यंहा से गुजरने वाले राहगीरों व हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों को खासी परेशानी भुगतनी पड़ रही थी, वंही कोठारी अस्पताल प्रशासन भी आंखे मूंदे बैठा था सिर माथे गंदे पानी का जमावड़ा लगा हुआ लेकिन मजाल है कि इस समस्या का हल निकाला जा सके। वंही इस हाइवे पर अस्पताल के सामने बारिश के दिनों में तो यंहा रोड़ नदी में तब्दील हो जाती है, जिसमे कई चोटिल होते है । यह बात नही है कि इस समस्या का मंत्री जी को ज्ञान नही है, मंत्री जी व तमाम बड़े अफसरों या यूं कहें कि शहर के जिम्मेदारों के काफिले इस रोड से कई अनगिनत बार गुजरे होंगे। खैर देर सवेर ही सही अब अगर इस समस्या की मंत्री जी ने सुध ली है तो उम्मीद करते है इस समस्या जल्द से जल्द निवारण हो ताकि यह मेहरबानी काबिज रहे।

डॉ. कल्ला ने कोठारी अस्पताल से जस्सूसर गेट तक की लिंक रोड को चौड़ा करने, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने तथा कोठारी अस्पताल के पास ठहर रहे गंदे पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। हैड पोस्ट ऑफिस से जस्सूसर गेट तक प्रत्येक विद्युत पोल पर लाइट लगाने तथा अनुपयोगी विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में नाले की सफाई तथा मरम्मत करवाने के लिए कहा। पूगल रोड से आरओबी तक छह लेन सड़क निर्माण के मद्देनजर विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य डेढ महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने मुक्ता प्रसाद नगर के पार्कों की मरम्मत, बंगला नगर में सीवरेज कनेक्शन और सड़क निर्माण, स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक सर्किल तथा गोकुल सर्किल के सौंदर्यकरण तथा फव्वारे लगाने, बजरंग धोरा तक जाने वाली सड़क पर रोड लाइटें चालू करवाने के निर्देश दिए। रविन्द्र रंगमंच में ओपन थिएटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने के लिए निर्देशित किया।

इन क्षेत्रों का किया दौरा
डॉ. कल्ला ने सर्किट हाउस से गजनेर पुलिया, कोठारी अस्पताल, जस्सूसर गेट, रंगोलाई मंदिर, पूगल रोड, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, हरोलाई हनुमान मंदिर रोड, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, भीनासर, नोखा रोड से रानी बाजार होते हुए कलक्ट्रेट तक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए निर्देशित किया।
ओलम्पिक सावे के मद्देनजर प्राथमिकता से हों कार्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे के मद्देनजर शहरी परकोटा क्षेत्र में सड़क दुरूस्तीकरण, साफ-सफाई, रोड लाइट सहित सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं। नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति शहर के सभी मोहल्लों में प्रकाश व्यवस्था और सजावटी लाइटिंग की जाए। इसके साथ सुरक्षा की माकूल व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति रहे। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...