मंत्री भाटी को निरीक्षण में आई घोटाले की बू!मौके से ही कलेक्टर को लगाया फोन,जांच के दिये निर्देश
बीकानेर@जागरूक जनता। श्रीकोलायत विधायक एंव प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रविवार को बीकानेर दौरे पर थे, इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों पर बिफर पड़े, और मौके से ही जिला कलेक्टर को फोन लगा दिया और सम्बंधित ठेकेदार व अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हुआ यूं कि मंत्री भाटी श्रीकोलायत में 02 करोड़ की लागत से बन रहे नवीन ट्रॉमा सेंटर के निर्माणाधीन भवन निरीक्षण करने रविवार को श्रीकोलायत पहुंचे थे। इस दौरान कार्य की प्रगति व गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर मौके पर ही सम्बंधित ठेकेदार व कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता को नाराजगी व्यक्त की, उन्हें स्पष्ट कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जनहित व विकास कार्य मे कौताही किसी स्तर पर बर्दाश्त नही की जाएगी। मंत्री भाटी ने मौके पर ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी प्रकरण की जानकारी फोन पर देते हुए उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए निर्देशित किया तथा उपखण्ड अधिकारी श्रीकोलायत व विकास अधिकारी को भी नियमित निगरानी जांच को कहा। मंत्री भाटी ने कहा कि इस सम्बंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) निदेशक जयपुर को भी पत्र लिखा जाएगा। सूत्र बताते है कि यह निरीक्षण मंत्री भाटी को घोटाले की शिकायत के बाद किया गया है।