साइक्लोथॉन रैली में युवाओं को दिया नशे की लत से दूर रहने का संदेश

  • अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर हुआ आयोजन
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर जोनल यूनिट के तत्वाधान में हुआ आयोजन

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरा, क्षेत्रीय इकाई जयपुर के तत्वाधान में साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। मादक पदार्थ दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने और एक स्वस्थ, नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने के आयोजित रैली में श्री जवाहर सिंह बेडम, गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, श्री अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार, श्री मनीष कुमार, उप महानिदेशक (प. क्षेत्र) एनसीबी, श्री घनश्याम सोनी, क्षेत्रीय निदेशक राजस्थान एनसीबी एवं श्री वी के सिंह, एडीजी एसओजी एवं एएनएफटी अन्य अधिकारीगणों ने शिरकत की।

छात्रों एवं नागरिकों में ड्रग अवेयरनेस के लिए आयोजित साइकिल रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गेहलोत, गृहराज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य आयुक्त जीएसटी श्री अनुज गोगिया, एएनएफटी एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक श्री वी. के. सिंह, उप महानिदेशक पश्चिम जोन एनसीबी श्री मनीष कुमार व जयपुर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार सोनी, डीजीपी ट्रैफिक शाहीन, श्री बजरंग सिंह जी आरपीएस समाजसेवी श्री सूरज सोनी राजस्थान हॉस्पिटल के डॉ. श्री राघव शाह, मनोचिकित्सक, नव विकल्प संस्थान के श्री हरीश भूटानी एवं सभी आगंतुक अतिथियों का एनसीबी क्षेत्रीय निदेशक श्री घनश्याम सोनी ने स्वागत किया।

गृह राज्य मंत्री श्री बेडम ने लोगों को नशा मुक्त स्वस्थ जीवन का संदेश दिया, वहीं मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है इसलिए साइकिल हमेशा चलाये और ऐसे आयोजन नियमित होते रहने चाहिए। क्षेत्रिय निदेशक श्री सोनी ने सभी अतिथिगणों और युवाओं को नशा विरोधी शपथ दिलाई एवं गृह राज्य मंत्री श्री बेढम एवं कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने छोटे बच्चां से हरी झंडी दिखाकर सभी अतिथिगणों ने करीब 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर सम्पूर्ण जयपुर एवं राजस्थान के नागरिकों को नशा मुक्त एवं स्वस्थ समाज बनाने का प्रेरणादायी सन्देश दिया।

साइकिल रैली सुबह 7 बजे एनसीबी कार्यालय, जयपुर से शुरू हुई एवं कलेक्ट्रेट जयपुर से वापस एनसीबी कार्यालय, जयपुर पहुंची। “एक युद्ध- नशे के विरुद्ध“ संदेश के साथ, इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता, विशेष रूप से युवाओं को मादक पदार्थ दुरुपयोग के खिलाफ सामूहिक संकल्प बनाने में शामिल करना था। एनसीबी के अधिकारी, राज्य पुलिस, युवा स्वयंसेवक और नागरिक समाज के सदस्यों ने साइक्लोथॉन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस पहल ने नशीली दवाओं की रोकथाम रणनीतियों में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और नशीली दवाओं से मुक्त भारत के प्रति प्रवर्तन एजेंसियों की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। यह आयोजन न केवल एक प्रतीकात्मक यात्रा थी, बल्कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ आवाजों को एकजुट करने और राजस्थान भर में रोकथाम ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम था।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गोल की बेटी प्रियंका ओझा बनीं RPSC चयनित सहायक आचार्य, जहाँ की पढ़ाई, उसी में मिली नियुक्ति

सिरोही। सिरोही के गोल गांव की होनहार बेटी प्रियंका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 September 2025

Jagruk Janta 24 September 2025Download

#Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

अजारी और उदयपुर रोड पर झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए,...