मंत्री जवाहरसिंह बेढम,विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा व महंत डाँ नरेश पुरी महाराज ने ट्रकों को झड़ी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ किया रवाना
मेहंदीपुर बालाजी @ प्रदीप बोहरा. प्रयागराज में महाकुंभ की लगभग तैयारी पूरी है, 13 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है प्रयागराज नगरी दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है।
महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना है इसे लेकर शुक्रवार को अग्रणीय भूमिका निभाते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज की ओर से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी गई। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में विद्वान पंडितों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा और महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने खाद्य सामग्री से भरे वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहनों के रवाना होते समय लोगों ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए.
खाद्य सामग्री भेजी गई, महाकुंभ में लगा शिविर
महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में 100 टीन देशी घी, 250 टीन तेल,20 टन अनाज,10 टन दाल,25 हजार तिल के लड्डू व 1 लाख मास्क,10 हजार गर्म कंबल,वस्त्र वाहनों में भरकर भेजे गए, और राजस्थान सरकार की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में जो शिविर लगाया गया है जिससे भंडारा और दान पुण्य बालाजी मंदिर ट्रस्ट की तरफ किया जाएगा। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर द्वारा एक भव्य सेवा शिविर भी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ में लगाया गया है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हमेशा से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है और समाजसेवा में अग्रणी रहा है।
महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने सभी महाकुंभ जाने वाले भक्तों से अपील की है कि वह इस बालाजी मंदिर के शिविर में सम्मिलित हों और सेवा व भक्ति के इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाएं। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज 14 जनवरी को शाही स्नान करेंगे।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा
मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. बालाजी मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक सरोकार के विषयों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सही देखभाल हो और उनको विशेष सुविधा का लाभ प्राप्त हो उसे लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने खाद्य सामग्री व गर्म कंबलों से भरे वाहनों को प्रयागराज महाकुंभ भेजा है। जिससे महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी मिल सके और कंबलों से सर्दी से बचाव हो यह बेहतरीन पहल की है। महाकुंभ में भव्य शिविर लगाया गया है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की है इन व्यवस्थाओं से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा बालाजी मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक सरोकार के विषयों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है. मैं महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज का आभार व्यक्त करता हूँ और जो आप जरूरतमंद लोग की सेवा के लिए तैयार रहते हैं यह एक अनूठी मिसाल है ।