स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित


स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

बीकानेर@जागरूक जनता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में परंपरागत एवं गरिमामयी तरीके से आयोजित किया जाएगा। आयोजन से जुड़े अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं आए तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सभी कार्यालय में प्रातः 7:30 से 8:30 बजे के बीच ध्वजारोहण होगा। इसके बाद प्रातः 9:00 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने समारोह स्थल पर बैठक, पेयजल, टेन्ट, साउंड सिस्टम, निमंत्रण पत्र, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, परैड एवं मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियों की पूर्व समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा 14 और 15 अगस्त को राजकीय भवनों, मुख्य चौराहों पर सजावट और प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनरेगा के तहत 670 कार्यों के लिए 8529.51 लाख की नई वित्तीय स्वीकृतियां जारी

Mon Jul 19 , 2021
मनरेगा के तहत 670 कार्यों के लिए 8529.51 लाख की नई वित्तीय स्वीकृतियां जारी बीकानेर@जागरूक जनता। महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिले की 9 पंचायत समितियों में कुल 8529.51 लाख रुपये के […]

You May Like

Breaking News