ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी


ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोना महामारी ने बीते करीब डेढ़ साल में बहुत कुछ सिखाया है। इस महामारी ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था में नीतिगत रूप से भी आमूलचूल बदलाव करने का संकेत दिया है। हमें सिखाया है कि देश व प्रदेश में जिला मुख्यालय व ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ होना बहुत जरूरी है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को मेरा क्षेत्र-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण व ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया और कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत के लगभग सभी राजकीय चिकित्सालयों में उनकी मांग के अनुरूप चिकित्सा संसाधन सुलभ कराएं गए हैं। ग्रामीणों के लिए आज बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने चारणवाला, रणजीतपूरा, गज्जेवाला, राववाला, बरसलपुर, भुरासर, छिला कश्मीर व गोकुल उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया और स्टाॅफ को मास्क, सेनेटाइजर, पल्स आक्सी मीटर, थर्मामीटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण भंेट किए और जन संवाद के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने। सभी गांवों में उन्होंने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। पानी-बिजली की समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओ का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत रणजीतपूरा में 10 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपूरा में टिन शेड का व उपस्वास्थ्य केंद्र में नया लेबर रूम का निर्माण करवाया जायेगा।
पेयजल की समस्या का होगा समाधान-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने इस दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय योजनाए स्वीकृत करवाई है, जिससे घर-घर पानी सुलभ होगा। उन्होंने बताया कि चारणवाला 4.48 करोड़, रणजीतपूरा  3.16 करोड़, गज्जेवाला 76.86 लाख, राववाला 1.96 करोड़, बरसलपुर 1.15 करोड़, भुरासर 1.86 करोड़,  छिला कश्मीर 3.07 करोड़, गोकुल 2.54 करोड़ रूपये की पेयजल स्कीम को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ये स्कीम मूर्त रूप लेगी और आगामी समय में ग्रामीणों के घर-घर में पेयजल मिलेगा।
इनकी रही उपस्थिति-इस दौरान उप खण्ड अधिकारी बज्जू जयपाल सिंह, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, बीसीएमओ डाॅ. अनिल कुमार वर्मा, पानी-बिजली के अधिकारी सहित गणपंतराम खीचड़, पुनु खान सरपंच राववाला, डूंगरराम धत्तरवाल पूर्व सरपंच, गणपंतराम पूर्व सरपंच, राजाराम भादू उप प्रधान, ओमप्रकाश खीचड़ पंचायत समिति सदस्य, पतराम सारण पंचायत समिति सदस्य, सहीराम गोदारा सरपंच गोडू, पदम सिंह सोढा मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एन.डी.कादरी ने वैक्सीन लगवाई और आमजन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की

Sun Jun 6 , 2021
एन.डी.कादरी ने वैक्सीन लगवाई और आमजन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की बीकानेर@जागरूक जनता। सेवा निवृत्त रेलकर्मी अपने रेलवे अस्पताल में को वैक्सीन लगवाने के लिए  गया परन्तु अन्य दिनों की तरह  ही जबाव मिला की को वैक्सीन उपलब्ध […]

You May Like

Breaking News