महापौर शुशीला कंवर के प्रयासों ने बीकानेर के विकास को लगाए पंख,अब इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन से होगा अंतिम संस्कार


महापौर शुशीला कंवर के प्रयासों ने बीकानेर के विकास को लगाए पंख,अब इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन से होगा अंतिम संस्कार

बीकानेर@जागरूक जनता । बड़े महानगरों की तर्ज पर बीकानेर अब आगे बढ़ रहा है जिसके लिए बीकानेर की प्रथम महिला मेयर शुशीला कंवर राजपुरोहित के नेर्तत्व में बीकानेर नगर निगम शहर का सौंदर्यकरण करने के साथ साथ आमजन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लागू करने के लिए जुटा दिखाई दे रहा है । इसी क्रम में महापौर सुशीला कंवर द्वारा बजट 2021-22 में घोषित इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन का संकल्प अब साकार  हुआ है। महापौर ने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बाकायदा अपने संकल्प पत्र में शहर में  इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद बजट 2021-22 में महापौर द्वारा इसे बजट घोषणा में शामिल कर लिया गया था। मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति में बीकानेर नगर निगम को मशीन क्रय करने के लिए 75 लाख स्वीकृत किए हैं। महापौर ने बताया नगर निगम द्वारा इस संबंध में निविदा प्रक्रिया हेतु ताकमीना तैयार कर लिया गया है। करीब 1 करोड़ से अधिक को इस निविदा में 75 लाख मशीन के साथ 40 लाख का निर्माण कार्य भी शामिल है।
महापौर ने बताया की कोरोना महामारी के दौर में शवदाह के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा  इसलिए इस विषय में संज्ञान लेकर इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी। अन्य राज्यों एवं ज़िलों से सम्पर्क कर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा तैयार की गयी थी । विभाग से मशीन क्रय हेतु स्वीकृति हेतु विभाग को लिखा गया था, निविदा हेतु एस्टिमट तैयार है । स्वीकृति एवं फंड आज प्राप्त हुआ है जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर मशीन की स्थापना की जाएगी। मशीन स्थापित करने के लिए 60/60 की जगह पर निर्माण भी करना होगा। 
महापौर ने कहा कि शहर में मौजूद सार्वजनिक श्मशान गृहों में आरसीपी सबसे बड़ा श्मशान गृह है। वहीं लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाता है। इसके खर्चे की जिम्मेदारी निगम की होती है। निगम पहले इसके लिए प्रति शव 3500 रूपए देता था, तो हमने 5000 रूपए कर दिया। अब मशीन लगने से लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की लागत करीब 1500 रूपए हो जाएगी। वहीं कोरोना काल जैसी परिस्थितियों में शव का अंतिम संस्कार आसान हो जाएगा। महापौर के द्वारा बीकानेर को आधुनिक शवदाह मशीन मिलने पर कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रशंशा व्यक्त की है ।
उल्लेखनीय है, महापौर ने कोरोनाकाल में कई अनूठी सेवाओं में अपना भरपूर योगदान दिया है जिसमे गरीब असहाय व जरूरतमंदों को राशन किट वितरण, मास्क बैंक की स्थापना, महिलाओं के लिए स्पेशल ऑटो टैक्सी व अन्य कई महत्वपूर्ण सेवाओं के जरिये बीकानेर के विकास में अपनी अनूठी सेवा की छाप छोड़ी है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छुपा हुआ चीता तो साबित नहीं हो जाएगा कोरोना!

Tue Jun 8 , 2021
शिव दयाल मिश्रापिछले डेढ़ सालों से दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। कई देश कोरोना से निजात पाने की घोषणा कर चुके हैं मगर कुछ समय पश्चात ही सुनने में आता है कि वहां नए रूप में कोरोना ने फिर […]

You May Like

Breaking News