मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने दसवीं के परिणामों में भी मारी बाजी, बीकानेर टॉपर के साथ श्रेष्ठ रिजल्ट्स की हो रही प्रशंशा

बीकानेर@जागरूक जनता। लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।इन्ही चंद वाक्यों और विश्वास पर टिकी बीकानेर की एकमात्र सफलतम मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट की नींव दिनों दिन और मजबूत होती जा रही है। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 10वीं के परीक्षा परिणामों में मैट्रिक्स के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है। जंहा इस इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी महेंद्र प्रतापसिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर बीकानेर टॉप किया है। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में स्थित मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने इससे पहले हाल ही में जारी सीनियर सेकेंडरी में विज्ञान संकाय में बीकानेर में बेहतर और सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट दिया था। इंस्टीट्यूट के निदेशक राजा सर ने दसवीं के परिणाम में अपने होनहार विद्यार्थियों के श्रेष्ठतम प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट बीकानेर का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जो हर वर्ष अपनी योग्यता व दक्षता के दम पर अभिभावकों के विश्वास पर लगातार खरा उतरता आया है।

निदेशक राजा सर ने बताया दसवीं के रिजल्ट्स में इंस्टीट्यूट का होनहार महेंद्र प्रताप सिंह 94 प्रतिशत के साथ बीकानेर ही नही अपितु पूरे प्रदेश में मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही 52 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों के 90+ व 40 विद्यार्थियों के 80+ अंक हासिल किए है। राजा सर ने इंस्टीट्यूट की गेस्ट फेकल्टीज को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई संदेश प्रेषित किया है। राजा सर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने हमेशा शिक्षा को महत्व दिया ना कि रुपए पैसों को। इसकी बदौलत आज बीकानेर में मैट्रिक्स का नाम शिक्षा के क्षेत्र विश्वनीय और भरोसेमंद तौर पर अभिभावकों की जुबां पर रहता है। राजा सर ने बताया छात्र छात्राओं ओर अभिभावकों के इंस्टीट्यूट के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए नए शिक्षा सत्र 2022-23 से पहली क्लास से सीनियर सेकेंडरी क्लास तक के एडमिशन की अंतिम तारीख और आगे बढ़ाई गई है। ऐसे में जल्दी ही अपनी सीट बुक करवाएं ओर अनुभवी फेकल्टी से बेहतर शिक्षा पाने का सुअवसर ना चुकाएं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...

Jagruk Janta Hindi News Paper 20 August 2025

Jagruk Janta 20 August 2025Download