डिग्गी कल्याण जी में सर्वधर्म समाज के ग्यारह जोडों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

डिग्गी कल्याण जी. अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं कल्याण धणी सर्व-धर्म सेवा फाउन्डेशन स्व. श्री शिवदत्त पांडे थानेदार मेमोरियल भुसावर, सुवीरा हास्पीटल शिप्रापथ मानसरोवर जयपुर,क्राइम ब्रेन इण्डिया हरिओम प्रोपर्टीज एंड बिल्डर्स, चिकित्सा एवं शिक्षा वेल्फेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में भडल्या नवमी के शुभ मुहूर्त में डिग्गी कल्याण जी स्थित अखिल राजस्थान गौड ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सर्व धर्म समाज के ग्यारह जोडों का सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर बाबा रामदेव सेवाश्रम खन्दरा सिरोही के महन्त श्री 1008 रामनाथ महाराज, सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. ए.पी. सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हुकम चन्द गणेशिया स्व.श्री शिवदत्त पांडेय थानेदार मेमोरियल भुसावर के संयोजक इंजी.नरेन्द्र कुमार पांडेय एडवोकेट, श्रीमति हरीश पांडेय सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता,सुवीरा हास्पीटल शिप्रापथ मानसरोवर जयपुर के संरक्षक इंजी.योगेन्द्र पांडेय,नेपाल से पधारे श्री सुभाष जैन, क्राइम ब्रेन इण्डिया के श्री नादान सिंह शेखावत, हरीओम प्रोपर्टीज एंड बिल्डर्स के श्री धोलूराम मीणा चिकित्सा एवं शिक्षा वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज ने समारोह में शामिल होकर नव विवाहित जोडो को आशीर्वाद दिया व उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान दी विवाह सम्मेलन में सबसे पहले कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रमोद शर्मा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया व अतिथियों का सभी से परिचय करवाया, सभी विवाहित जोडो की धूम धाम से निकासी निकालकर मन्दिर कल्याण जी पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात सामूहिक रुप से पाणिग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। विदाई में प्रत्येक जोडे को सम्पूर्ण घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेंट किया तथा विवाह सम्मेलन पधारे आगन्तुकों द्वारा श्रृद्धानुसार कन्यादान भेंट किया।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के समापन पर अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक श्री कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट ला फर्म काठमाणडू ने अपने उध्वोधन में कहा कि स्व. महावीर प्रसाद टोरडी पूर्व विशिष्ठ सलाहकार महामहिम प्रथम उप राष्ट्रपति नेपाल के द्वारा सोलह वर्ष पूर्व की गयी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की परम्परा की जारी रखते हुये इस वर्ष भी यह सम्मेलन किया है और आगे भी इसे जारी रखा जावेगा श्री कुलदीप प्रसाद शर्मा ने सभी महननीय प्रबुद्ध आगन्तुकों तथा कार्यक्रम में शामिल नवविवाहित जोडों के परिवारजन सगे सम्बन्धी व स्थानीय नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा कर कार्यक्रम समापन किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन

अरविंद कुमार और फिल्म के कार्यकारी प्रोड्यूसर ब्रजेश पाठक...

अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

13 जुलाई 2025 को होगा भव्य आयोजन चौमूं | विराज...

पोशिका गुप्ता ने भारत को गौरवान्वित किया: एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित

राजस्थान मूल निवासी निशानेबाज पोशिका गुप्ता को कजाकिस्तान में...

दूर हो रहीं दूरियां, सुशासन हो रहा साकार…जयपुर में राहत 1300 पार

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संचालित रास्ता...