मारवाड़ जन सेवा समिति ने निभाया मानवता का धर्म, मृतक बच्चे के परिजनों को जनसहयोग से दिलाई मदद
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की जानी मानी और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्था मारवाड़ जन सेवा समिति ने गुरुवार को अपनी अनुकरणीय सेवा में चार चांद लगाते हुवे मानव सेवा का धर्म निभाते हुवे एक गरीब परिवार की दुःखद समय मे मदद कर अपनी सवेंदनशीलता का परिचय दिया है । समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया घड़साना निवासी गरीब परिवार का एक बच्चा पीबीएम के बच्चा वार्ड में उपचाराधीन था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, बच्चे के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वे उसे पैतृक गांव ले जाने में असमर्थ थे, समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया इसकी सूचना समिति के हरिकिशन राजपुरोहित को दी गई । राजपुरोहित ने मामले की गम्भीरता को देखते हुवे अपने परिचितों व जनसहयोग की मदद से एम्बुलेंस में बच्चे की डेड बॉडी व परिजनों को सात हजार की आर्थिक मदद देकर रवाना करवाया । राजपुरोहित के साथ इस नेक काम मे सक्रिय रूप सहयोगी भूमिका निभाने वालो में रामेश्वर लाल,दिलीप सिंह गढ़, छैलू सिंह कावेनी आदि शामिल रहे ।
।
।