पिलानी (झुंझुनूं)@जागरूक जनता। आल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ऑर्गनाइजेशन व अखिल भारतीय किसान खेत मज़दूर संगठन के तत्वावधान में पिलानी के मुख्य बाजार पार्क में गैर समझौतावादी विचारधारा के क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का शहादत दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बजरंग लाल जी आलड़िया ने की व कार्यक्रम का संचालन विष्णु वर्मा ने किया, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान खेत मज़दूर संगठन के राजस्थान राज्य सांगठनिक सचिव शंकर दहिया थे, शंकर दहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे इन महान क्रांतिकारियों के सपने को पूरा करने के लिए हर तरह के शोषण के खिलाफ आंदोलन गठित करना होगा।
इन क्रांतिकारियों ने भी देश को आज़ाद करवाने के लिए आंदोलनों को गठित किया था।, दहिया ने कहा कि आज हम देख रहे है कि किस प्रकार हमारे प्रधनमंत्री आंदोलनरत लोगो के किए शब्द प्रयुक्त कर रहे है। आन्दोलनजीवी’ यह बहुत शर्म की बात है कि प्रधनमंत्री इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे है, हम जानते है कि हमारे जितने भी अधिकार हमें मिले है वे तमाम अधिकार आन्दोलन के माध्यम से ही मिले है।
हम देख रहे है कि आज जब जनता अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आती है तो हमारी सरकारें अंग्रेजो की तरह ही आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी डंडे और गोलियां चलवाती है, आंदोलन को बदनाम करने का काम करती है, इस प्रकार हमारी सरकारें हम पर आज भी अंग्रेजो की तरह ही जुल्म कर रही है, हमारे अधिकार छीन रह है, और पूंजीपतियों की तिजोरी भरने के कानून बना रही है, जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है और सरकारी नुमाइंदे बेशर्मी के साथ कहटभै कि बेरोजगरी महंगाई सरकार कम नही कर सकती।
आज समय की मांग है कि हमारे क्रांतिकारियों के सपने को पूरा करना होगा और जनमुक्ति के लिए आंदोलन करने होंगे, यहीं इन क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में सुनील पंडित,रघुवीर सिंह, भुवनेश्वर,डॉ रविकांत पांडे,नाबिल खान, विनोद पटवारी,प्रशान्त, दीपक वर्मा, नरेश, मोहम्मद इकबाल खान, सोनू जी, आदि लोग उपस्थित थे।