
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से रूझान आने शुरू हो गए हैं। भाजपा का मिशन 25 खतरे में नजर आ रहा है। जयपुर लोकसभा से मंजू शर्मा चुनाव जीत गई है। जयपुर शहर से रूझानों में लगातार वो पहले से आगे चल रही थी। वहीं कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार पीछे चल रहे….। मतगणना स्थल पर पहुंची मंजू शर्मा ने कहा कि भाजपा राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीत रही है। देश में एनडीए की 400 पार सीटें आ रही हैं।


