आपदा में अवसर नही आपदा में सेवा कर रहें है मालानी
पिलानी@जागरूक जनता। बिरला सार्वजनिक अस्पताल के निदेशक मधुसूदन मालानी जब से पिलानी आएं है निरंतर लोगो की सेवा में लगे है, कल मालानी ने एक नया अभियान चलाया है जिसमे जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। मालानी इस कार्य मे ट्रस्ट के पैसे से नही बल्कि सम्पूर्ण खर्च का भार खुद उठा रहे है, मालानी विशेष तौर पर महिला शसक्तीकरण पर काम कर रहें है, साथ ही बच्चों को स्कूली शिक्षा में विभीन्न प्रकार की सहायता कर के उनका सहयोग कर रहें है।
बिरला सार्वजनिक अस्पताल प्रबंधक जी आर सैनी ने बताया कि मालानी जी एक विशेष कार्य करने जा रहें है अस्थि कलश विश्राम गृह का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमे कोरोना के दौरान जो अपनो को खो चुके है, और उनकी अस्थि विषर्जन इस संकट की घड़ी में नही करवा पा रहें है तो अस्पताल के अस्थि कलश विश्राम गृह में उन्हें 3 माह तक रखवा सकते है, उसके उपरांत अगर कोई अस्थि विसर्जन करवाने में शक्षम नही है तो मालानी जी उन्हें सभी क्रियाकर्म को पूरा करते हुए अपने खर्चे पर विषर्जन करवाएंगे।