गाजीपुर में बड़ा हादसा, बस पर हाईटेंशन तार गिरने से 10 से अधिक की मौत


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इससे बस में सवार करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना जारी है। कहा जा रहा कि बस में बाराती सवार थे।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 लोग सवार थे। इसमें से 10 की मौत बताई जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बस मऊ से गाजीपुर की ओर जा रही है। जैसे ही बस मरदह थाना पहुंचने वाली थी, उसी दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। बस में तेज आग लगी और जब तक लोग निकल पाते, तब तक कई लोग जल चुके थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर से पश्चिमी जिले समृद्ध होगें- उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी

Mon Mar 11 , 2024
जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम से अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 1799 करोड़ की लागत के 2 पैकेजेस् का उद्वघाटन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस […]

You May Like

Breaking News