सदन और आसन की गरिमा को बनाये रखे:- देवनानी

  • सदन शांतिपूर्वक, नियमों और परम्पराओं से चलने पर बनी सहमति
  • सम्मानजनक और गरिमा बनाये रखने वाले शब्दों का सदस्य करेंगे उपयोग

जयपुर। सोलहवी राजस्थान विधान सभा के पंचम सत्र की बैठक बुधवार 28 जनवरी से प्रारम्भ होगी। इससे पहले मंगलवार को विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में विधान सभा में सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। सर्वदलीय बैठक में सदन शांतिपूर्वक चलने और सभी सदस्यों ‌द्वारा सम्मानजनक व गरिमा बनाये रखने वाले शब्दों का उपयोग किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे।

विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सदन और आसन की गरिमा सभी सदस्य बनाये रखें। सभी दलों के सभी सदस्य सकारात्मक सोच के साथ सदन को चलाए। उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सोलहवीं विधान सभा के सभी पक्ष एवं प्रतिपक्ष सदस्यों की है।

श्री देवनानी ने कहा कि यह सदन जनहित के मु‌द्दों पर चर्चा करने का पवित्र स्थल है। इस स्थल की गरिमा को बनाएं रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। इसके लिए यदि सदन को देर तक चलाने की आवश्यकता होगी तो सदन को देर तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं का हल बातचीत से होता है। सदन में समस्याओं के निस्तारण का प्रयास होगा। यहां पर सदस्यों की बार्ता को गम्भीरता से लिया जायेगा, उनके ‌द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण भी कराया जायेगा। श्री देवनानी ने सभी दलों से अपील की है कि सदन में गरिमा में रहकर मुद्दे उठायें जाए। सभी सदस्य सदन में मर्यादा में रहकर अपनी बात रखें।

श्री देवनानी ने कहा कि पिछले सत्रों के 96 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधानसभा को प्राप्त हो गये है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। सदन में समितियों की रिपोर्ट समय पर मंगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सदन का प्रश्न और शून्यकाल महत्वपूर्ण होता है। इन दोनों समय में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए इसके लिए सभी दलों को मंथन करना होगा। श्री देवनानी ने कहा कि सदन में अपनी-अपनी बात रखने के लिए पक्ष व प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों की भावना एक समान होती है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। सदस्य भी अपनी बात समय सीमा में रखने का प्रयास करें।

राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने कहा कि सदन में रखी गयी बातों को सरकार गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी पक्ष के साथ प्रतिपक्ष की भी है। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान विधान सभा में सर्वदलीय बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की ऐतिहासिक पहल है। सदन संचालन में इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित होने वाले पक्ष व प्रतिपक्ष के नेतागण का आभार ज्ञापित किया। बैठक में सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक श्री रफीक खान, श्री मनोज कुमार, डॉ. सुभाष गर्ग और श्री थावरचन्द मौजूद थे।

जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG

www.jagrukjanta.net

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर के अनिल सैनी सम्मानित

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर में कार्यरत अनिल...

मंत्री के.के. विश्नोई ने ढीमड़ी डेम पर हर घर नल योजना का किया शुभारंभ

गुड़ामालानी, बाड़मेर। राज्य के माननीय मंत्री श्री के.के. विश्नोई...

गणतंत्र दिवस पर सूचना केन्द्र में आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क ने फहराया तिरंगा

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त...