माहेश्वरी युवा संगठन(शहर) बालचंद राठी मेमोरीयल ट्रस्ट द्वारा सैकड़ो पानी टेंकर से जरुरतमंद क्षेत्रों में करवाई जलापूर्ति
बीकानेर@जागरूक जनता। नहरबंदी व भीषण गर्मी को देखते हुवे शहर में पानी की किल्लत हो चुकी थी गाय माता और पेड़ पौधों के साथ-साथ शहर के अनेक स्थानों पर पीने के पानी की जरूरत महसूस हुई ऐसे में बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट व माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुवे जलापूर्ति का बीड़ा उठाया । ट्रस्ट के जुगल राठी ने बताया कि गत 25 दिनों में 600 से अधिक पानी टेंकर की जलापूर्ति अनेक स्थानों , गाय माता की पानी को कुंडियों की सफ़ाई करवाकर उसमें पानी डलवाए व पेड़ पौधों में निरंतर पानी डलवाया गया
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि पानी टैंकर जरूरतमंद स्थानों पर निरन्तर भेजा जा रहा है
स्वच्छ जीवन में पानी की महत्ता महत्वपूर्ण है
युवा संगठन के कोषाध्यक्ष कपिल लढ़ा ने बताया कि जल सेवा टीम में भतमाल पेड़ीवाल, प्रदेश सचिव किशन शहर सचिव शेखर पेडिवाल लोहिया, पिंटू राठी, ऐश्वर्या बिन्नानी आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।